भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा आज 47 वर्ष के हो गए हैं। जब भी 1996 के वर्ल्ड कप की बात आती है तो अजय को जरूर याद किया जाता है। क्योंकि यही वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने उस समय पाकिस्तान के खिलाफ 25 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली थी। उनके इस जन्मदिन के मौके पर हम उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बात बता रहे हैं।


अजय का जन्मदिन  पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का जन्म 1 फरवरी 1971 को गुजरात के जामनगर में हुआ था। अजय क्रिकेट के बाद अब बड़े पर्दे और टीवी शो पर भी अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आते हैं। जडेजा को 96 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली तूफानी पारी के चलते खूब याद किया जाता है। बता दें कि इन्होंने उस समय जबरदस्त पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।

Posted By: Mukul Kumar