अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म 'रेड' ने रिलीज होते ही इस साल की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ना शुरु कर दिया है। 'रेड' ने कमाई के मामले में इस साल कि फिल्मों की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। चलिए जानते हैं फिल्म की तीन दिन की बॉक्स ऑफिस की कमाई का क्या आंकडा रहा और आगे कलेक्शन की क्या उम्मीदें हैं।

ये रही तीन दिन की कमाई
शुक्रवार से रिलीज होने के बाद शनिवार और रविवार वीकेंड के तौर पर अजय देवगन की फिल्म रेड के लिए काफी फायदेमंद रहा। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के मुताबिक फिल्म पद्मावत के बाद रेड साल की दूसरे नंबर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन यानी की शुक्रवार को लगभग 10.04 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने शनिवार को 13.86 करोड़ का कारोबार किया और रविवार को करीब 17.35 करोड़ का बिजनेस कर डाला।

. @ajaydevgn - @Ileana_Official 's #Raid takes the 2nd Biggest Opening for a #Bollywood movie in 2018 after #Padmaavat 👍
Fri - ₹ 10.04 cr.
Sat - ₹ 13.86 cr.
Sun - ₹ 17.35 cr.
Total - ₹ 41.25 cr.

— Ramesh Bala (@rameshlaus) 19 March 2018

वीकेंड पर फिल्म की कुल कमाई
फिल्म रेड ने रिलीज के बाद से ही कमाई की जो रफ्तार पकडी़ है उसे देख कर तो अगले वीकेंड तक फिल्म से काफी उम्मीदे हैं। हलांकी शुक्रवार से लेकर रविवार तक के तीन कलेक्शन को जोड़ कर देखा जाए तो फिल्म रेड ने करीब 41.25 करोड़ का कारोबार अब तक कर डाला है। सिर्फ तीन दिन में टोटल इतनी बडी़ कमाई करने वाली इस फिल्म ने परि पैडमैन और कई बडी़ फिल्मों को पछाड़ दिया है। वहीं पहले नंबर पर अभी भी पद्मावत बरकरार है।  
Movie Review : रेड में अजय देवगन का अभिनय, 70 के दशक का लखनऊ काबिल-ए-तारीफ

 

Posted By: Vandana Sharma