अजय देवगन के 8 साल के बेटे ने एक्सेप्ट किया फिटनेस चैलेंज, ऋतिक और टाइगर को ऐसे दे रहे टक्कर
अजय ने बेटे का फिटनेस वीडियो किया पोस्ट
कानपुर। अजय देवगन ने खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के फिटनेस चेलैंज को आगे बढा़ते हुए अपने बेटे का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उनका बेटा युग जिमिंग रहा है। अजय देवगन के आठ साल के बेटे युग ने रेगुलर जिम करने वालों को भी मात दे दी है। युग ने पुशअप्स किए, उल्टा लटक कर व्यायाम करते दिखा और इसी तरह की कई एक्टिविटीज करते नजर आया। इस वीडियो को अजय देवगन ने शेयर करते हुए लिखा है 'युग देवगन युवा भारत को फिट रहने के लिए चेलैंज कर रहा है।' इस वीडियो पर अब तक 26 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और 3 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स आ चुके हैं।
Yug Devgan challenges Young India for #HumFitTohIndiaFit Fitness Challenge.@narendramodi @Ra_THORe pic.twitter.com/tNbMvUciwU
— Ajay Devgn (@ajaydevgn)
ये है फिटनेस चेलैंज का पूर मामला
खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कुछ दिन पहले अपने ऑफिशियल ट्विटर से एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो के जरिए राज्यवर्धन पूरे देश को फिट रहने के लिए चेलैंज कर रहे हैं। राज्यवर्धन ने वीडियो में बताया की उन्हें फिट रहने की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी से मिली है। वीडियो के अंत में राज्य वर्धन ने खुद पुशअप्स लगाते हुए स्लोगन दिया 'हम फिट तो इंडिया फिट'। वीडियो में राज्यवर्धन ने ऋतिक रोशन और विराट कोहली को फिटनेस चेलैंज देते हुए कहा कि आप भी अपने फिटनेस सीक्रेट हमसे शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल वो काम करते हुए वीडियो बनाना है जिसकी वजह से आप फिट रहते हैं और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करें।
Post pictures and videos of how you keep yourself fit and send a #FitnessChallenge to your friends on social media. Here's my video 😀and I challenge @iHrithik, @imVkohli & @NSaina to join in🥊 pic.twitter.com/pYhRY1lNEm— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe)
ये बॉलीवुड सितारे बन चुके फटनेस चेलैंज का हिस्सा
अब तक कई बॉलीवुड सितारे इस चेलैंज को एक्सेप्ट कर इसका हिस्सा बन चुके हैं। राज्यवर्धन के फिटनेस चेलैंज का हिस्सा बनने वाले फिल्म स्टार्स हैं टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन, अनुष्का शर्मा, मनोज तिवारी और फरहान अख्तर। इन सबने अपने फिटनेस सीक्रेट का वीडियो बना सोशल मीडिया पर फैंस से शेयर किया है। इसके अलावा खेल जगत से नाता रखने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और टेनिस प्लेयर साइना नेहवाल भी इसका हिस्सा बन चुकी हैं। अजय देवगन का बेटा युग इस कैंपेन का हिस्सा बनने वाला पहला सबसे कम उम्र का व्यक्ति है। हालांकि अजय ने वीडियो के अंत में ये क्लियर कर दिया है कि इसे एक्सपर्ट्स की देखरेख में बनाया गया है।
आठवें दिन भी 'रेड' का जलवा बरकरार, कमाई 65 करोड़ के पार
अजय देवगन की रील लाइफ पत्नी बन चुकीं, अब रियल लाइफ में इनसे करने जा रही हैं शादी