अजय देवगन अपनी अपकमिंग मूवी में इंडया-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुई जंग दर्शाते दिखेंगे। वहीं इस फिल्म में वो किस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करेंगे यहां जानें...


feature@inext.co.inKANPUR: सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा के बाद अब अजय देवगन की अपकमिंग मूवी भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। इस एक्ट्रेस का नाम है प्रणिता सुभाष, जो कई साउथ इंडियन मूवीज में अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के चलते नाम कमा कमा चुकी है। साउथ की इस फिल्म से किया था डेब्यूउन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कन्नड़ मूवी पोर्की से की थी और इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु समेत कई लैंग्वेजेस की मूवीज में काम किया। अजय की इस मूवी में संजय दत्त, राणा डग्गुबाती और एमी विर्क भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह मूवी 2020 में इंडिपेंडेंस डे के मौके पर रिलीज की जाएगी। इस मूवी की कहानी इंडिया-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुई जंग पर बेस्ड होगी।


'अब इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिकती हैं एक्ट्रेस, शादी के बाद भी कर रहीं काम' : अजय देवगनमीटू आरोपी आलोक नाथ को फिर से संस्कारी अवतार में देख भड़के लोग, इस फिल्म में बने हैं अजय के पिता1971 इंडो-पाक वॉर की कहानी

मूवी में अजय स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के किरदार में होंंगे, जो इस जंग के दौरान भुज एयरपोर्ट पर तैनात थे। इस दौरान लगातार पाकिस्तानी बमबारी के चलते भुज एयरपोर्ट की हवाई पट्टी तहस-नहस हो गई थी। पर विजय कार्णिक ने हिम्मत न हारते हुए इलाके की करीब 300 महिलाओं की मदद से यहां हवाई पट्टी तैयार की, जिससे इंडियन एयरफोर्स को काफी मदद मिली थी।

Posted By: Vandana Sharma