मीटू आरोपी आलोक नाथ को फिर से संस्कारी अवतार में देख भड़के लोग, इस फिल्म में बने हैं अजय के पिता
कानपुर। बीते दिन अजय देवगन के 50वें बर्थडे पर एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर जारी किया गया था। इस ट्रेलर में उनके साथ-साथ लोगों ने तब्बू और रकुलप्रीत सिंह को भी काॅमेडी करते देखा। हालांकि ये सब बातें एक तरफ हैं, फिल्म के ट्रेलर में जो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है वो है आलोक नाथ का रोल। दरअसल बीते साल ही आलोक नाथ पर एक नहीं बल्कि कई सारे मीटू हैरेसमेंट आरोप लगे थे। वहीं ये फिल्म मीटू आरोपों के बाद बाॅलीवुड में संस्कारी बापू की इमेज रखने वाले आलेक नाथ की पहली मूवी है। फिल्म में वो अजय देवगन के पिता का रोल निभा रहे हैं। अजय के फैंस इस बात को हजम नहीं कर पा रहे और उनसे काफी नाराज हैं कि वो एक हैरेसमेंट आरोपी के साथ काम कर रहे हैं। इसके चलते लोग सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं।
फिल्म का ट्रेलर देख कर लोग कह रहे हैं कि साइड रोल ही तो था उसके लिए किसी को भी कास्ट किया जा सकता था... मीटू आरोपी ही क्यों। मीटू इंडिया के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया, 'अभी तक को हमे यकीन भी नहीं हो पाया है कि ये सब(मीटू) इंडस्ट्री में क्या चल रहा है और हैरेसमेंट के आरोपी आलोक नाथ ने काम ढूंढ़ना भी शुरु कर दिया। हमे लगता है कि अजय देवगन और भूषण कुमार को पता होगा कि वो यौन शोषण के अक्यूज्ड हैं और उनके खिलाफ एफआईआर हो चुकी है। ये शर्मनाक है कि वो फिल्म दे दे प्यार दे का हिस्सा हैं।'
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलोक नाथ के फिल्म का हिस्सा होने पर ट्रेलर लाॅन्च के दौरान भी सवाल खड़े किए गए थे। खबरों के मुातबिक फिल्म के निर्देशक लव रंजन कोई जवाब देते उसके पहले ही अजय देवगन ने तुरंत सवालों को अपने ऊपर लेते हुए संभाला और जवाब दिया, 'इन बातों का ये सही समय नहीं है और आपको बता दें कि हमारी फिल्म आलोक नाथ पर मीटू आरोप लगने से पहले ही शूट हो गई थी।' हालांकि मीटू इंडिया को अजय की इन बातों से अपने सवाल के जवाब ढूंढ़ने में आसानी होगी पर वाकई आलोकनाथ को हैरेसमेंट के आरोपों के चलते ट्रेलर में देखना फैंस के लिए दुखद एक्सपीरिएंस रहा।