रोमांचक फुटबॉल मुकाबले में अजाक्स ने बार्सिलोना को पीटा नॉकऑउट में पहुंचने की उम्मींदे बरकरार


स्टार खिलाड़ी नहीं चमकेदूसरे हाफ में ज्यादातर समय दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद नीदलैंड्स के फुटबॉल क्लब अजाक्स ने स्पेन के दिग्गज क्लब बार्सिलोना को 2-1 से हराकर नॉकआउट चरण में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है. मंगलवार देर रात खेले गए ग्रुप-एच मुकाबले में बार्सिलोना की टीम अजाक्स को उसके घरेलू मैदान पर कोई खास चुनौती नहीं दे सकी. बार्सिलोना के कई अहम खिलाड़ी इंजुरी के कारण इस मुकाबले में नहीं उतर सके, जिसमें स्टार खिलाड़ी लियोन मेसी, क्रिश्चियन टेलो, दानी एल्वेस, जोर्डी अल्बा और विक्टर वाल्देज शामिल हैं. वहीं एलेक्सिस सांचेज निलंबन के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल सके.22 मिनट में 2 गोल


19वें मिनट में थुलानी सेरोरो ने अजाक्स के लिए पहला गोल दागा और 41वें मिनट में डैनी होसेन ने गोल दाग मेजबानी टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया. 48वें मिनट में जोयेल वेल्टमैन को रेड कार्ड दिखाया गया और बार्सिलोना को पेनाल्टी दी गई. पेनाल्टी लेने आए जावी ने गोल दाग स्कोर 1-2 किया. इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका और इस तरह अजाक्स ने ग्रुप मुकाबलों में दूसरी जीत दर्ज की. वहीं बार्सिलोना की कोच गेरार्डो मार्टिनो की देखरेख में यह पहली हार है और पांच मैचों में दस अंक लेकर ग्रुप-एच में शीर्ष पर बना हुआ है. एसी मिलान आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. मिलान ने एक अन्य मुकाबले में आयरिश क्लब सेल्टिक को 3-0 से पराजित किया.बेसेल ने चेल्सी को हराया

बेसेल (स्विट्जरलैंड). मुहम्मद सलाह के अंतिम मिनट में दागे गए गोल के दम पर स्विस फुटबॉल क्लब बेसेल ने चैंपियंस लीग मैच में इंग्लिश क्लब चेल्सी को 1-0 से हरा दिया. ग्रुप-ई में मंगलवार देर रात खेले गए मैच में दोनों टीमें 86वें मिनट तक कोई गोल नहीं कर सकीं थीं. 87वें मिनट में सलाह ने गोल कर बेसेल को जीत दिलाई. पहले लेग में भी बेसेल ने चेल्सी को 2-1 से हराया था. हालांकि इस हार के बाद भी चेल्सी ने नॉकआउट दौर में जगह बना ली है क्योंकि ग्रुप-ई के अन्य मुकाबले में जर्मन क्लब शाल्क ने रोमानिया के बुकारेस्ट एफसी से गोल रहित ड्रॉ खेला. चेल्सी के पांच मैचों में नौ अंक हैं और वह ग्रुप में शीर्ष पर बना हुआ है. बेसेल इतने ही मैचों में आठ अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. शाल्क (07) तीसरे और बुकारेस्ट (03) चौथे नंबर पर है. ग्रुप-एफ में पिछली बार के उपविजेता जर्मन क्लब बारुसिया डोर्टमंड ने इटेलियन क्लब नपोली को 3-0 से मात दी, जबकि ग्रुप-जी में फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन ने स्पेन के एटलेटिको मैड्रिड के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला.

Posted By: Subhesh Sharma