मेरा शरीर बिकिनी पहनने के लिये नहीं था फिट: ऐश्वर्या
फैसले से बहुत हैं खुश
गौरतलब है कि मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले ने दिसंबर 2014 से इस अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा से बिकिनी राउंड को हटाने की घोषणा की. ऐसी घोषणा करते हुये उन्होंने कहा कि इस राउंड से न तो महिलाओं को और न ही हम में से किसी को कोई फायदा होता है. उनकी इस घोषणा को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा है कि वह इस फैसले से बहुत ज्यादा खुश हैं.
फिर भी बनीं खिताब की हकदार
2014 की ही इस अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में सबसे सफल मिस वर्ल्ड के पुरस्कार से नवाजी गईं ऐश्वर्या ने कहा, ' मैं जिस समय मिस वर्ल्ड बनी थी, तो यकीनन 87 प्रतिभागियों में मेरा शरीर बिकिनी पहनने के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ नहीं था. मैं इसे दावे के साथ कह सकती हूं. इस पर मुहर लगा सकती हूं. इसके बावजूद मैं खिताब की हकदार बनी.'
कई लोग इस राउंड को मानते हैं निर्णायक कारक
इसके साथ ही इस फैसले पर उन्होंने यह भी कहा कि इसको लेकर कई लोगों का यह मानना है कि प्रतिस्पर्धा में यह (बिकिनी राउंड) एक बहुत जरूरी राउंड है और यह राउंड ही पूरी प्रतिस्पर्धा में सबसे बड़ा निर्णायक कारक बनता है, लेकिन यह सच नहीं है. ऐसे में मोर्ले की ही तरह उनका भी मानना यह है कि उन्हें नहीं लगता कि उस कॉम्पटीशन में इस राउंड की इतनी कोई जरूरत है.