तलाक की अफवाहों के बीच Aishwarya Rai ने की महिलाओं के खिलाफ शोषण पर बात
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Aishwarya Rai On Harassment Against Women: 'कपड़ों और लिपस्टिक का दोष ना दें', तलाक की चर्चा के बीच ऐश्वर्या राय ने शोषण के खिलाफ उठाई आवाज। जी हां, बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की जोरदार अफवाहें फैल रही हैं। इसी बीच अब ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंस्टाग्राम पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, ऐश्वर्या राय बच्चन का ये वीडियो महिलाओं के खिलाफ सड़क पर होने वाली हिंसा के बारे में है और महिलाएं इसके खिलाफ कैसे खड़ी हो सकती हैं और उन्हें कैसे खड़ा होना चाहिए, इस बारे में हैं।
View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)सिर को उठाकर चलें और ना ही नजरें झुकाए
लेकिन, इस वीडियो में फैंस को जो खटक रहा है वो है वीडियो की टाइमिंग। जो कुछ अजीब है। ऐश्वर्या राय बच्चन लिखती हैं, "महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर लॉरियल पेरिस के सड़क उत्पीड़न के खिलाफ स्टैंड अप प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हों। हम सब इससे जुड़े हैं।" एश्वर्या आगे कहती हैं कि, "सिर को उठाकर चलें और ना ही नजरें झुकाएं। ऐश्वर्या ने आगे कहा, ना तो अपनी ड्रेस को दोष दें ना तो अपनी लिपस्टिक। महिलाओं के शोषण के खिलाफ आवाज उठाएं।"