एयरटेल पेमेंट बैंक प्रमुख शशि अरोड़ा का इस्तीफा, इन 5 CEOs के इस्तीफे से भारतीय कारोबार जगत में इस साल मचा रहा तहलका
शशि अरोड़ा ने दिया इस्तीफा, एयरटेल पेमेंट बैंक में थे एमडी एंड सीईओग्राहकों को बिना बताए उनकी एलपीजी सब्सिडी अपने पेमेंट बैंक में ट्रांसफर के आरोप झेल रही एयरटेल पेमेंट बैंक के एमडी और सीईओ शशि अरोड़ा को अंतत: इस्तीफा देना ही पड़ा। हालांकि कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि शशि ने एयरटेल से बाहर नये अवसरों की ओर कदम बढ़ाने का फैसला किया है। हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। अरोड़ा 2006 से एयरटेल में अपनी सेवाएं दे रहे थे और उन्हें जून 2016 में एयरटेल पेमेंट बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया था।
पेप्सीको इंडिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं सीईओ डी शिवकुमार ने दो महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे इस साल के अंत तक कंपनी में बने रहेंगे। इसके बाद वे आदित्य बिड़ला ग्रुप में प्रेसिडेंट के तौर पर ज्वाइन करेंगे। उनकी जगह कंपनी का मिश्र और जोर्डन का कारोबार देख रहे सीनियर वाइज प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर अहमद अल शेख लेंगे।