ब्रॉडबैंड ग्राहकों को लुभाने के लिए अब एयरटेल की ओर से अनलिमिटेड कॉल योजना
कुछ ऐसी है जानकारी
इसके अंतर्गत कंपनी दो योजनाएं ला रही है. इसको लेकर पहली योजना में कंपनी की ओर से 49 रुपये प्रति महीने में अनलिमिटेड लोकल कॉल की पेशकश जी जाएगी. वहीं दूसरी योजना में 99 रुपये में असीमित लोकल व एसटीडी कॉल की पेशकश रखी जाएगी. बताते चलें कि बीते साल दिसंबर के आखिर तक कंपनी के ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या लगभग 14.89 लाख थी.
कंपनी की ओर से कहा गया है ऐसा
कंपनी की ओर से इस योजना को लेकर जारी एक बयान में कहा गया है कि कंपनी से जुड़े ब्रॉडबैंड ग्राहक पूरे दिन (चौबीसों घंटे) वॉयस कॉल कर सकते हैं, वो भी एकदम मुफ्त. गौरतलब है कि हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल ने भी अपने लैंडलाइन ग्राहकों को लुभाने के लिए एक योजना निकाली है. इस योजना के तहत 1 मई के बाद से बीएसएनएल की ओर से रात में नि:शुल्क कॉल योजना शुरू की जा रही है.