रूसी हवाई हमलों में 23 लोगों की मौत
सीरिया में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस इलाके में कई ठिकानों को निशाना बनाया गया है जिसमें से एक अस्पताल के नज़दीक है। यूके स्थित सीरिया में मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था का कहना है कि इस हमले में मारे गए लोगों में सात बच्चे शामिल हैं और समूह ने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।
संस्था का कहना है कि हमले में कई रिहायशी इलाके चपेट में आ गए हैं और कई इमारतें तबाह हुई हैं। घटनास्थल पर राहतकर्मी इस हमले में घायल हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं। सीरिया में विद्रोहियों के ख़िलाफ़ लड़ाई में रूस राष्ट्रपति बशर अल असद का सहयोगी है और इस अभियान के तहत ''चरमपंथियों'' को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए हैं।
International News inextlive from World News Desk