अजीबोगरीब प्लेन एक्सीडेन्ट्स
फिसलते हुए उतरा जहाज
ब्रिटेन की कैपिटल लंदन में ब्रिटिश एयरवेज का एक प्लेन लैंडिंग समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे दो यात्री घायल हो गए. प्लेन में कुल 72 पैसेन्जर्स और स्टाफ मेम्बर्स सवार थे. हादसा पूर्वी लंदन के सिटी एअरपोर्ट पर हुआ. चार इंजन वाले इस प्लेन के अगले चक्के नहीं खुले और यह फिसलते हुए उतरा.
स्विट्ज़रलैण्ड में तो एक दो इंजिनों वाले एक छोटा प्लेन ने कुछ यूं संतुलन खोया कि वह सीधे बर्फीली पहाड़ियों में जाकर घुस गया. यह विमान विएना से ऑस्ट्रिया जा रहा था और रास्ते में ही इसका इंजिन खराब हो गया. प्लेन सीधा बर्फ की एक दीवार से टकरा गया. एक्सीडेंट में दो लोग मारे गए.
नदी में हुई लैंडिंग
अमेरिका में ही एक और अजीबो-गरीब एक्सीडेन्ट हुआ. प्लेन के दोनों इंजिन में पक्षी फंस गये और इससे इंजिन अचानक बंद हो गए. इंजिन बंद हो जाने की वजह से प्लेन को न्यूयॉर्क के पास हडसन नदी में उतारना पड़ा. पायलट की इंटेलिजेन्सी से सभी लोग जिन्दा बच गये. जब विमान के दोनों इंजिन पक्षी फंस जाने के कारण अचानक बंद हो गए थे.