US-Iran Update इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान द्वारा मिसाइल हमले के बाद कई एयरलाइन्स कंपनियों ने अपना रूट बदल दिया है। बता दें कि अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर एक दर्जन से अधिक मिसाइलें दागीं हैं।


वाशिंगटन/मोंट्रियल (रॉयटर्स)। US-Iran Update कई प्रमुख एयरलाइनों ने बुधवार को कहा कि वे इराक और ईरान के एयरस्पेस से बचने के लिए अपनी फ्लाइट का रूट बदल रहे हैं। बता दें कि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरानी मिसाइल हमले के बाद खतरे को देखते हुए उस क्षेत्र से अमेरिकी वाहकों को प्रतिबंधित कर दिया है। इसी घटना के बाद अब अन्य एयरलाइन्स कंपनियों ने भी अपना रूट बदलने का फैसला किया है। अमेरिकी सेना ने बुधवार को बताया कि इराक में उनके दो ठिकानों पर ईरान ने एक दर्जन से अधिक मिसाइलें दागीं। एफएए ने कहा कि उसने मिडिल ईस्ट में सैन्य गतिविधियों में वृद्धि और राजनीतिक तनाव के कारण हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिया है, इसमें ओमान की खाड़ी, ईरान व सऊदी अरब के बीच पानी भी शामिल हैं, यह संकेत देते हैं कि अमेरिकी सिविल एविएशन ऑपरेशन अब काफी खतरा है।ईरान में यूक्रेन का बोइंग विमान क्रैश, सभी 170 यात्रियों की मौतहमले के वक्त कई फ्लाइट्स ने भरी उड़ान
बता दें कि जब मिसाइल हमला हुआ, तब कई अन्य देशों की एयरलाइन्स ने इराक और ईरान के कुछ हिस्सों में उड़ानें भरी थीं। हालांकि, वे एफएए प्रतिबंध से सीधे प्रभावित नहीं हुए हैं लेकिन विदेशी वाहक और उनके राष्ट्रीय नियामक आमतौर पर किसी जगह के लिए उड़ान भरने से पहले अमेरिकी एडवाइजरी को ध्यान से पढ़ते हैं। बता दें कि एफएए ने कुछ समय पहले अमेरिकी वाहकों को इराक में 26,000 फीट से नीचे उड़ान भरने और ईरान व ओमान की खाड़ी के ऊपर से उड़ान भरने से रोक दिया था क्योंकि ईरान ने पिछले जून में एक उच्च ऊंचाई वाले अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया था।ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दागीं मिसाइलें, 80 लोगों को मारने का किया दावाभारत ने भी कंपनियों को सतर्क रहने की दी सलाह


ट्रांसपोर्ट कनाडा ने कहा कि वह मिडिल ईस्ट की स्थिति को लेकर एफएए के साथ संपर्क में है और एयर कनाडा अपने मार्गों को बदल रहा है। वहीं, भारत के विमानन नियामक ने अभी तक एयरलाइन्स को औपचारिक निर्देश जारी नहीं किए हैं लेकिन संबंधित लोगों के साथ बैठकें की हैं और उन्हें सतर्क रहने व सावधानी बरतने की सलाह दी है। सिंगापुर एयरलाइन्स लिमिटेड ने हमलों के बाद कहा कि उसकी सभी उड़ानों को ईरानी हवाई क्षेत्र से डायवर्ट किया जाएगा। ताइवान की चाइना एयरलाइन्स ने कहा कि क्षेत्रीय तनावों के कारण वह ईरान या इराक के ऊपर से उड़ान नहीं भरेगी। ऑस्ट्रेलिया की क्वांटास एयरवेज लिमिटेड ने कहा कि वह अगले नोटिस तक इराक और ईरान के हवाई क्षेत्र से बचने के लिए उड़ान के रास्तों को बदलने जा रही है। दुबई स्थित अमीरात एयरलाइन ने ईरान के मिसाइल हमले के बाद बुधवार को बगदाद से वापसी की फ्लाइट रद कर दी और कहा कि अगर जरूरी होगा तो उड़ान में कई बदलाव किए जाएंगे।

Posted By: Mukul Kumar