9/11 हमलों में इस्तेमाल जहाज़ का टुकड़ा मिला
पांच फुट लंबे धातु के इस टुकड़े पर बोइंग का लेबल और सीरियल नंबर है.
बुधवार को लोअर मैनहट्टन में एक इमारत की जांच कर रहे लोगों को यह टुकड़ा दो इमारतों के बीच पड़ा मिला.साल 2011 में हुए इस आतंकी हमले में करीब 3,000 लोग मारे गए थे.न्यूयॉर्क के पुलिस कमिश्नर रे केली ने बताया, “स्टील के इस टुकड़े को एक रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया. जिन इमारतों के बीच यह टुकड़ा मिला उनकी दीवारों में ऊपर की ओर किसी तरह के निशान नहीं मिले.”इंसानी अवशेष की खोजन्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार पुलिस कमिश्नर ने इस विचार को पूरी तरह खारिज नहीं किया कि विमान के टुकड़े दोनों इमारतों के बीच ऊपर से नीचे सरक गए होंगे.
न्यूयॉर्क पुलिस ने 51 पार्क प्लेस और 50 मरे स्ट्रीट के इस इलाके को एक क्राइम सीन की तरह घेर लिया है. यह वह जगह है जहां एक मस्जिद और कम्युनिटी सेंटर बनाया जाना प्रस्तावित है.
यह जगह उस स्थान से तीन गली दूर है जहां कभी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टॉवर हुआ करते थे और अब उसे ग्राउंड ज़ीरो कहा जाता है.पुलिस ने उस जगह की तस्वीरें ले ली हैं और तब तक लोगों को उस जगह से दूर रख रही है जब स्वास्थ्य अधिकारी उसे सुरक्षित घोषित नहीं कर देते.
केली ने कहा है कि जांचकर्ता किसी इंसान के अवशेष मिलने की संभावना को भी जांच में शामिल करेंगे. साल 2001 में हुए हमले का मलबा 2002 में हटा दिए गए थे लेकिन उसके बाद भी आस-पास के इलाके में इसके अवशेष मिलते रहे हैं.