Air Asia विमान : समुद्र में तैरती मिली कई लाशें
इंडोनेशिया की रेस्क्यू एजेंसी ने किया दावा
इंडोनेशिया के 'नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी' के डायरेक्टर एस.बी सुप्रियादी ने बताया कि शव फूले हुये थे. सभी को इंडोनेशियाई नौसेना के जहाज पर लाया गया है. हालांकि लाशों के साथ लाइफ जैकेट ऑन नहीं मिली हैं. इसके साथ ही नेवी के प्रवक्ता ने भी टीवी चैनल पर लाशों की खोज किये जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कई पीडि़त मिले हैं लेकिन अभी यह नहीं पता चला है कि ये जिंदा है या मृत.
संदिग्ध वस्तुएं लापता विमान नही
आपको बताते चलें कि इससे पहले इंडोनेशिया की रेस्क्यू एजेंसी ने बताया था कि भारत, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका ने विमानों, नौसैनिक पोतों, विशेषज्ञों और जांचकर्ताओं की व्यवस्था की पेशकश कर लापता विमान को खोजने में मदद का प्रस्ताव दिया गया था. एयर एशिया के लापता विमान की अब तक समुद्र में डूबने की आशंका जतायी जा रही थी, जोकि अब सही साबित होती दिख रही है. गौरतलब है कि विमान के सर्च ऑपरेशन में ऑस्ट्रेलियन रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स भी हिस्सा ले रही है. जिसमें राफ के हवाई सर्च ऑपरेशन के दौरान जावा समुद्रतल में विमान के पाये जाने का सुराग की बात कही गई थी. हालांकि बाद में अब आस्ट्रेलिया के उपराष्ट्रपति ने कहा है कि आस्ट्रेलिया के विमानों द्वारा देखी गयी संदिग्ध वस्तुएं लापता एयर एशिया विमान नहीं हैं.
खोज में 30 पोत और 15 विमान जुटे
लापता विमान को खोजने के लिए चलाए जा रहे खोजी अभियान को रात में समय कुछ देर के लिए रोक दिया गया था. बावजूद इसके कुछ जहाजों ने रातभर खोजने का काम जारी रखा. विमान के पायलट ने मौसम खराब होने की सूचना कंट्रोल रूम को पहले दी थी, लेकिन पायलट के तरफ से आगे कोई संकेत मिलने से पहले ही कंट्रोल रुम से पायलट का संपर्क टूट हो गया. खोज अभियान में जुटे करीब 30 पोत और 15 विमान एयर एशिया के लापता विमान क्यूजेड8501 की लगातार तलाश कर रहे हैं. जावा समुद्र में इंडोनेशिया, सिंगापुर, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के विमान तथा पोत जावा समुद्र के उग्र जलक्षेत्र में खोजबीन के जरिये लापता विमान का पता लगाने के लिए तैनात हैं.