सीरिया में हवाई हमला, 12 नागरिकों की गई जान
मंगलवार की रात को हमला
बीरत (एएफपी)। अज्ञात हवाई हमलों में दक्षिणी सीरिया के विद्रोही इलाके में 12 नागरिकों की जान चली गई है। इस बात की पुष्टि ब्रिटेन स्थित 'सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' नाम की एक निगरानी समूह ने की है। निगरानी समूह ने बताया कि हवाई हमला मंगलवार की देर रात में दक्षिणी सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाला इलाका दारा में हुआ। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि प्रांत के पश्चिम शहर पर हमले शासन या उसके रूसी सहयोगी में से किसने किये थे।
पहले भी हो चुके कई हमले
बता दें कि दक्षिणी सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में आए दिन हमले होते रहते हैं। पिछले महीने रूसी सेना ने सीरियाई शासन के साथ मिलकर इन इलाकों में 35 हवाई हमले किये थे। इसमें करीब 50 नागरिकों की मौत हो गई थी। खास बात ये है कि इस बात की पुष्टि भी इसी निगरानी समूह ने की थी। मीडिया रिपोर्ट में उस वक्त बताया गया था कि मरने वाले ज्यादातर लोग एक ही इलाके के थे। इससे भी पहले रूसी सेना ने मार्च में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके को अपना निशाना बनाया था, जिसमें कुल 68 नागरिकों की मौत हो गई थी।
हवाई हमले और गोलीबारी की जानकारी देता है
बता दें कि 2011 में सीरिया में विद्रोहियों और सरकार के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक करीब 3.50 लाख लोगों की जान चली गई है। समय समय पर सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स सीरिया में हुए हवाई हमले और गोलीबारी की जानकारी देता रहता है।