Air strikes continue in Libya
लीबिया में लगातार तीसरे दिन भी बड़े धमाकों और विमानभेदी तोपों की आवाजें सुनाई दीं. नाटो फोर्स, फाइटर्स जेट्स और मिसाइलों ने मुअम्मर गद्दाफी के परिसरों और शहर के बाहरी क्षेत्र स्थित बड़े नेवी बेस सहित अन्य ठिकानों को अपना निशाना बनाया.
नाटो फोर्स ने कज्जाफी के जुवाराह, सिरते, सेबा के साथ ही अजदाबिया को भी निशाना बनाया क्योंकि इस बात के संकेत सामने आए कि लीबिया में नो फ्लाई जोन के दायरे को बढ़ाया नहीं जाएगा.
अमेरिकी आर्मी के एक सीनियर आर्मी जनरल ने कहा कि इन हवाई हमलों ने मुख्य विद्रोही शहर बेंघाजी में गद्दाफी सेना का आगे बढऩा रोक दिया है जिससे विद्रोहियों को थोड़ी गति मिली है. नाटो फोर्स के अफसरों ने कहा था कि गद्दाफी के मजबूत परिसर स्थित प्रशासनिक कमान एवं नियंत्रण केंद्र को क्रूज मिसाइल से पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है.
लीबियाई सरकार के प्रवक्ता मूसा इब्राहिम ने कहा कि गद्दाफी के क्यूदेफा जनजाति का गढ़ माने जाने वाले दक्षिणी सेबा नगर पर भी हमला किया गया है. इस हमले में बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हुए हैं.
F-15 fighter jet crashes
लीबिया में अमेरिकी आर्मी का एक एफ-15 फाइटर जेट क्रैश हो गया. यूएस अफ्रीका कमान की प्रवक्ता कैरिन बुर्जयिंस्की ने बताया कि चालक दल का एक सदस्य मिल गया है, जबकि दूसरे की तलाश के लिए अभियान जारी है.
Coalition air capabiltiy
United States
42 fighters based Aviano, Italy. US base in Stuttgart is coordinating coalition operations.
Britain
Tornado planes, now based at Gioia del Colle, supported by VC10 and Tristar air-to-air refulling aircraft. Typhoon aircraft on standby.
France
Some 20 fighter jets and at least one AWACS surveillance aircraft deployed from Solenzara air base.
Spain
One tanker plane, one F-100 frigate, a submarine, a maritime patrol aircraft and four F-18 jets.
Quatar
Six fighters and cargo plane expected to land in Crete by Tuesday.
UAE
Decimomannu airbase said it was awaiting the arrival of F-16s.
Italy
Dozens of combat aircraft on standby in Trapani. Eight planes assigned to the coalition command and ready to engage.
Norway
Six F-16 fighter jets sent to create will not engage untill command is resolved.
Denmark
Six fighter jets deployed to Singonella, Italy.
Belgium
Four F-16 aircraft in Greece
Canada
Deployed six planes over the northern Libyan coast on Monday