सरकारी विमानन सेवा के एक अधिकारी ने लोहानी को लिखा पत्र। सलाद हटाकर एयर इंडिया का घाटा कम करने का दिया सुझाव।

भारी-भरकम घाटे से जूझ रही एयर इंडिया के एक अधिकारी ने इसका घाटा कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में इकोनॉमी क्लास के खाने में सलाद हटा देने का सुझाव दिया है। इसके अलावा उड़ान के दौरान 'शुभ यात्रा’ पत्रिका की सिर्फ 25 प्रतियां यात्रियों को देने का सुझाव दिया है।

दरअसल, एयर इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक अश्विनी लोहानी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से खर्च में कटौती लाने और घाटा कम करने के लिए आक्रामक रणनीति पर चलने को कहा था। सरकार अब एयर इंडिया को घाटे से उबारने के लिए करदाताओं का और पैसा इसमें लगाने के मूड में नहीं है। इसके बदले वह इसके विनिवेश पर विचार कर रही है। इसे देखते हुए लोहानी ने अपने पत्र में कहा था कि वह खुद को हारा हुआ महसूस कर रहे हैं।

GST से सोना खरीदने और बेचने के बदले नियम जानें
80 परसेंट बर्बादी
इसके जवाब में एक अधिकारी ने लोहानी को पत्र लिखकर बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान इकोनॉमी क्लास में 80 परसेंट सलाद बर्बाद हो जाता है। इसलिए इस श्रेणी में सलाद देना बंद कर देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने 'शुभ यात्रा’ पत्रिका की प्रतियां भी कम करने का सुझाव दिया। उनका मानना था कि इससे विमान का बोझ कम हो जाएगा और ईंधन खर्च में बचत होगी।

पुरानी कार खरीदना हो तो ये 5 टिप्स आएंगी आपके काम

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra