जिस एयरलाइंस को खरीद माल्या डूबे वह फिर भरेगी उड़ान, कराएगी एक रुपया में हवाई सफर
माल्या ने खरीद ली सस्ती हवाई यात्रा कराने वाली विमान कंपनी2007 में शराब कारोबारी विजय माल्या ने 1200 करोड़ रुपये में एयर डेक्कन का अधिग्रहण कर लिया था। एयर डेक्कन देश में सस्ती विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली पहली विमान कंपनी थी। विजय माल्या ने इस कंपनी का अधिग्रहण किया ताकी उनकी विमान कंपनी किंगफिशर को और ग्राहक मिल सके और वह मुनाफा कमा सके।
किंगफिशर के ग्राहकों का किंगफिशर रेड की ओर जाना नहीं रुका तो फैसला किया गया कि किंगफिशर रेड के किराए में बढ़ोतरी कर दी जाए। किराया बढाने पर मामला और खराब हो गया। पैसेंजर्स देश में अन्य सस्ती विमान सेवाएं देने वाली इंडिगो और स्पाइसजेट की ओर चले गए और माल्या की बर्बादी शुरू हो गई। और 2012 में किंगफिशर बंद हो गई।