गुरूवार को सुबह लापता हुये एयर अल्‍जीरिया के विमान का मलबा बुर्किना फासो की सीमा के पास माली में मिला है. इस विमान में कुल 116 लोग सवार थे.


सभी पैसेंजर की मौतबुर्किना फासो सेना के जनरल गिलबर्ट डियानडीरी ने कहा कि हमें अल्जीरियाई विमान मिल गया है. यह माली के पास क्रैश हो गया था. हमने मलबे को खोज लिया है, यह बुर्किना फासो की सीमा से 50 किमी उत्तर में मिला है. हालांकि एक प्रत्यक्षदर्शी ने पहले विमान के गोसी क्षेत्र में गिरते देखने की बात कही थी और जनरल ने कहा था कि वे खबरों को गंभीरता से ले रहे हैं. इसके साथ ही उड़ान की राडार तस्वीरों का भी मिलान किया गया. राडार से टूटा संपर्क और विमान गायब
गौरतलब है कि गुरूवार को अल्जीरिया की सरकारी कंपनी एयर अल्जेरी के एक विमान एएच 5017 का संपर्क राडार से टूट गया था. इस फ्लाइट ने बुर्किना फासो से अल्जीरिया के लिए उड़ान भरी थी लेकिन टेक ऑफ के 50 मिनट बाद यह हवा में कहीं लापता हो गई. इस विमान ने 1.55 मिनट पर अल्जीरिया के लिए उड़ान भरी थी. इसके 50 मिनट बाद विमान का संपर्क टूट गया. इस फ्लाइट को सुबह 5.10 पर अल्जीरिया पहुंचना था. इस विमान में करीब 116 यात्री सवार थे. उआगडूगू से रवाना हुआ प्लेन 5017 अल्जीयर्स जा रहा था. इस विमान में 51 फ्रांसीसी नागरिक सवार थे. इसके अलावा उसमें 24 बुर्किनाबी, 8 लेबनानी, 6 अल्जीरियाई, 6 स्पेनिश, 5 कनाडाई, 4 जर्मन और 2 लक्जमबर्ग के नागरिक सवार थे. विमान का 6 सदस्यीय चालक दल स्पेन का रहने वाला था.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari