पूर्व पीएम अटल की हालत में सुधार, AIIMS ने दी जानकारी
अटल बिहारी की तबियत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा
कानपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। ऐसे में पूरी तरह से आराम मिलने तक 93 वर्षीय पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ही भर्ती रहेंगे। संस्थान के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में चार विभागों के डॉक्टर उनके इलाज में लगे हैं। इसकी जानकारी कल मंगलवार को एम्स ने एक बुलेटिन के जरिए दी है।
सोमवार को रूटीन जांच के लिए एम्स में भर्ती हुए थे
पीटीआई के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी को सोमवार को रूटीन जांच के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। ऐसे में उसी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े राजनेता उनका हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे। इसके साथ ही सर संघचालक मोहन भागवत भी उनसे मिलने जा चुके हैं। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी 2009 से ही व्हीलचेयर पर हैं और भूलने की बीमारी डिमेंशिया से जूझ रहे हैं।
अटल जी मार्च 2015 को भारत रत्न से सम्मानित हुए
अटल बिहारी तीन बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। पहली बार वह 1996 में और दूसरी बार 1998 में प्रधानमंत्री बने। इसके बाद वह तीसरी बार 1999 को वह पीएम बने और 2004 तक अपना कार्यकाल पूरा किया। वह बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं।इसके अलावा अटल बिहारी को 27 मार्च 2015 को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।