AIB Roast: पापा के नाम पर भड़की सोनाक्षी सिन्हा, दिया आलिया के पापा महेश भट्ट को करारा जवाब
बीजेपी सांसद की बेटी होने से सोनाक्षी का नाम नहीं
इधर काफी दिनों शो एआईबी रोस्ट को लेकर बवाल हो रहा है. इस शो में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने की वजह से विरोध हो रहा है. पिछले दिनों कई जगहों पर शो के होस्ट करण जौहर, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह के अलावा दर्शकों में बैठी आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण के खिलाफ भी शिकायतें दर्ज हुई थी. सूत्रों की माने तो इस पूरे मामले में अब महेश भट्ट ने कहा था कि जब मेरी बेटी आलिया पर एफआईआर दर्ज हुयी तो दर्शकों में बैठी सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई. जिससे यह साफ है कि भट्ट का कहने का मतलब है कि बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी होने की वजह से सोनाक्षी का नाम एफआईआर में नहीं है. महेश भट्ट ने यह भी कहा था कि आलिया ने हिस्सा लिया था और उनका मजाक भी उड़ाया गया. इसके अलावा एफआईआर में दीपिका पादुकोण और आलिया का नाम शामिल किया गया. ऐसे में इस शो में हिस्सा लेने वाले बाकी 3998 लोगों का नाम शामिल क्यों नहीं किया गया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह कहा जाता है कि सिर्फ सेलिब्रिटीज के नाम शामिल किए गए तो सोनाक्षी सिन्हा के नाम एफआईआर क्यो नही दर्ज हुई. हालांकि बाद ने भट्ट ने कहा कि यह साफ हहै कि यह सब किसी योजना के तहत किया जा रहा है.
सोनाक्षी का नाम आया है और आलिया का क्यों नहीं.
वहीं इस पूरे मामले में सोनाक्षी सिन्हा भड़क उठी. इसके जवाब में सोनाक्षी ने टवीट किया. उन्होंने लिखा कि सोनाक्षी ने लिखा, 'मेरे नाम पर भी बिना वजह दिल्ली और कोलकाता में एफआईआर दर्ज किए गए थे. जबकि उसमें आलिया का नाम नहीं लिया गया था, लेकिन उस समय मेरे पापा ने इन पर सवाल नहीं उठाए थे. उन्होंने नहीं कहा था कि सोनाक्षी का नाम आया है और आलिया का क्यों नहीं. हालांकि बाद में सोनाक्षी ने थोड़ा नॉर्मल हुई. उन्होंने कहा कि मै भी आपसे सहमत हूं कि अगर एफआईआर दर्शकों में मौजूद 2-3 लोगों पर दर्ज की गई है तो बाकी के 3,998 लोगों के खिलाफ एफआईआर क्यों नही लिखी गयी. जहां तक मुझे लगता है कि आज तक हसंने के लिए कोई जेल नहीं गया. गौरतलब है कि इसके पहले सपोर्ट और इसके खिलाफ बयान देने को लेकर निर्देशक अनुराग कश्यप और आमिर खान के बीच जंग छिड़ चुकी है.