AIB Roast विवाद : बॉलीवुड स्टॉर्स जायेंगे जेल या मिल जायेगी बेल, देखें वीडियो
ऐसे हुई थी शुरुआत
AIB नॉकआउट के वीडियो ने इन दिनों जबरदस्त धमाल मचा रखा है. इस नॉकआउट के वीडियो को देखने से पहले आपको बता दें कि अगर आप बेहिसाब एडल्ट कंटेंट्स को बर्दाश्त नहीं कर सकते, तो इसको जरा सोच-समझ के देख्रियेगा, क्योंकि इसका कंटेंट इतना हॉट है कि आपके कानों से धुआं भी निकाल सकता है. इस वीडियो में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और करण जौहर जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. इनके अलावा कई बड़े फिल्मी सितारे ऑडियंस में बैठे हुये हैं. इन सितारों में दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा के साथ-साथ आलिया भट्ट और कई बॉलीवुड के जाने-माने चेहरे शामिल हैं. इतना ही नहीं आपको बताते चलें कि ये वीडियो जबरदस्त फनी होने के साथ ही साथ इतने एडल्ट था कि इसके मेकर को इंटरनेट पर इसे पोस्ट करने से पहले इसे एडिट करना पड़ा.
रणबीर और अर्जुन के खिलाफ FIR
विवादास्पद कॉमेडी शो 'AIB रोस्ट' में पार्टिसिपेट करने वाले एक्टर्स के खिलाफ पुणे पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. इसमें करण जौहर, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर का नाम भी शामिल था. इसके साथ ही ऑडिएंस में मौजूद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण समेत इन चारों हस्तियों के नाम रिपोर्ट में दर्ज हैं. गौरतलब है कि इस शो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाला पुणे सीआइडी से संबद्ध पुलिस इंस्पेक्टर वाजिर हुसैन शेख है. शेख ने बताया कि इस शो को भारतीय संस्कृति के विरुद्ध पाकर उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई है. शेख की शिकायत पर बंद गार्डन की पुलिस ने अश्लील विषय सामग्री के वितरण की धारा 292 समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
इस विवादित शो को लेकर पूरे बॉलीवुड में काफी हलचल सी मच गई है. आमिर खान का कहना है कि किसी को हंसाने के लिए उसे चोट पहुंचाना या गाली देना कोई सही तरीका नहीं है. उन्हें एआईबी रोस्ट फनी की जगह खासा वायलेंट लगा. आमिर का कहना था कि उन्होंने ये शो पूरा नहीं देखा बल्कि उसकी एक झलक ही देखी और उसी को देख कर उन्हें काफी बेचैनी फील हुई. आमिर का कहना है की अगर वो इस शो को पूरा देख लेते तो उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी होती क्योंकी वे इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. आमिर के साथ-साथ सलमान ने भी इस शो को क्रिटिसाइज किया है. हालांकि दूसरी ओर सोनाक्षी, आलिया और परिणीति चोपड़ा इसका फेवर करती हुई नजर आईं.
Hindi News from Bollywood News Desk