23 सितंबर से दौड़ेगी आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए कहां-कहां हैं स्टॉपेज
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Vande Bharat Express: आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 23 सितंबर से अपने रूट पर दौड़ेगी। ये ट्रेन शुक्रवार को नहीं चलेगी। आपको बता दें कि 8 कोच की ये ट्रेन सुबह 1 बजे कैंट स्टेशन से चलेगी और दोपहर 1 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। इसके बाद ये ट्रेन दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर वाराणसी से चलकर रात को 10 बजकर 20 मिनट पर कैंट पहुंच जाएगी। इस हिसाब से इस ट्रेन को 551 किमी की दूरी तय करने में करीब 7 घंटे का टाइम लगेगा। बता दें कि पिछले एक साल से आगरा से प्रयागराज और वाराणसी के लिए वंदे भारत की मांग की जा रही थी। इस टाइम आगरा में 3 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 सितंबर को अहमदाबाद से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया था।
केंद्रीय मंत्री ने किया सफर
चौथी वंदे भारत ट्रेन को लेकर आगरा कैंट स्टेशन पर एक खास प्रोग्राम हुआ। इस प्रोग्राम में केंद्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू शामिल हुए। इसके साथ ही केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ने आगरा से टूंडला तक इस ट्रेन में सफर भी किया।
23 सितम्बर से शुरू होगी ट्रेन
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने जानकारी दी कि 8 कोच वाली वंदे भारत 23 सितम्बर से चलेगी। जिसमें सात चेयरकार और एक एग्जीक्यूटिव श्रेणी का कोच होगा। इसके साथ ही ये ट्रेन टूंडला जंक्शन, कानपुर सेंट्रल और प्रयागराज जंक्शन में रूकेगी। कानपुर सेंट्रल और प्रयागराज जंक्शन में ये ट्रेन 5 मिनट के लिए रुकेगी और बाकी के स्टेशनों पर 2 मिनट का स्टॉपेज लेगी। ट्रेन की मरम्मत का काम आगरा में होगा। इसके साथ ही इस ट्रेन को उत्तर मध्य रेलवे के लोको पायलट और गार्ड चलाएंगे।
वंदे भारत के एक चेयर कार कोच में 78 और एग्जीक्यूटिव कोच में 56 यात्री सफर कर सकते हैं। इस हिसाब से 8 कोच में 7 चेयरकार और 1 एग्जीक्यूटिव कोच होगा। जिसका मतलब है कि ट्रेन में कुल 602 सीटें होंगी। इसके साथ ही इस ट्रेन में सिक्योरिटी के लिए अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं।