एत्माद्दौला के नगला किशनलाल में दंपती व जवान बेटे की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। मंगलवार तड़के मुठभेड़ में दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया।


आगरा (ब्यूरो)। गिरफ्तार शातिरों के नाम सुभाष और वकील निवासी नगला किशनलाल हैं। दोनों दोस्त हैं। इनके साथ सुभाष का भाई गजेंद्र भी घटना में शामिल था। सुभाष से रामवीर ने तीन लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। रुपये वापस न देने पर तीनों की हत्या की गईं। उनको घर में पांच लाख रुपये और चांदी रखे होने की सूचना थी। वारदात के समय घर में मिले 80 हजार रुपये, चांदी के गहने और बैग शातिर ले गए।एक ही परिवार के 3 लागों की हुई थी हत्या


मूलरूप से मथुरा में बल्देव के चौड़ा बंबा निवासी रामवीर (57) करीब 30 वर्ष से यहां नगला किशनलाल में रह रहे थे। तीन कमरों के घर में वे बाहर के कमरे में परचून की दुकान करते थे। परिवार में रामवीर के साथ उनकी पत्नी मीरा (55) और बेटा बबलू (23) था। रविवार रात तीनों की हत्या करके शव केरोसिन छिड़ककर जला दिए थे। सोमवार सुबह तीनों के अधजले शव मिले। आगरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की जलाकर हत्या के मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के बेटे बबलू के करीबियों ने घटना को अंजाम दिया था।कई टीमें कर रही थीं काम

एसएसपी बबलू कुमार के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के नेतृत्व में कई टीमें गठित की गई थीं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एत्माउद्दौला इलाके के 80 फुटा रोड पर बाइक सवार दो युवकों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से पिस्टल, तमंचा और बैग भी बरामद हुआ है।3 लाख रुपये लिए थे उधारबताया जा रहा है कि सुभाष ने बबलू से तीन लाख रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। बबलू के तगादा करने पर सुभाष ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों को यकीन था कि मृतक परिवार घर पर काफी पैसा रखता है। इस दौरान उन्होंने घर पर रखे पैसे और कुछ सामान भी लूटा था। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है। वहीं एसएसपी ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान पूरे केस का पर्दाफाश कर दिया।agra@inext.co.in

Posted By: Agra Desk