Agra News ऐसा लगा जैसे गांव की गांव में ही गिरा प्लेन...
आगरा (ब्यूरो) वायुसेना का मिग-29 प्लेन क्रैश होकर सोमवार को गांव बघा सोनिगा में गिरा. इस घटना में किसी कोई चोट नहीं आई. पायलट ने पैराशूट से सुरक्षित लैंङ्क्षडग की. साथ ही आसपास खेतों में काम रहे किसान भी बाल-बाल बचे. ग्रामीणों ने बताया कि आसमान में आग का गोला बने फाइटर प्लेन को नीचे गिरते देखा तो लगा कि गांव की बस्ती में गिरा है प्लेन, लेकिन पायलट में समझदारी दिखाई और प्लेन खाली खेत में गिरा.
पायलट ने दिखाई समझदारी
कागारौल स्थित बघा सोनिगा गांव के खेतों में सोमवार शाम 4:20 बजे भारतीय वायु सेना का मिग- 29 विमान क्रैश होकर गिरा. तकनीकी समस्या से विमान में लगी आग में किसी को कोई चोट नहीं आई. ग्रामीणों ने बताया कि पायलट ने जहाज में लगी आग की स्थिति में समझदारी दिखाई. जिनके कारण ग्रामीणों की जान बच सकी. बताया कि जब प्लेन खेत में गिरा तो आसपास कई किसान अपने-अपने खेतों में काम कर रहे थे. हादसा बड़ा हो सकता था, लेकिन सभी बाल-बाल बचे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया जहां पर जहाज गिरा वहीं से आठ सौ मीटर की दूरी पर पायलट ने पैराशूट से सुरक्षित लैंङ्क्षडग की. लैंङ्क्षडग के वक्त पायलट बंबू के पेड़ से टकरा गया. जिससे उन्हें मामूली चोट भी आई. प्रधान हाकिम ङ्क्षसह ने उपचार के लिए पायलट को निजी वाहन से पास के अस्पताल पहुंचाया. बताया जब जहाज आग लगी थी और नीचे आ रहा था तब ऐसा लगा कि जहाज गांव में न गिर जाए, लेकिन पायलट की सोच के कारण कई लोगों की जान बची.
जहां पर जहाज गिरा वहां से सौ मीटर की दूरी पर तीन किसान काम रहे थे. ग्रामीणों ने बताया तीन ग्रामीण ट््यूबवेल सही कराने का काम कर रहे थे. तीनों यह देख सन्न रह गए. वहीं, दूसरी ओर भगवती देवी अपनी बेटी रीना के साथ खेत में घास काट रही थीं. घटना होते ही दोनों महिलाएं बेहोश हो गईं. गांव में बांटा प्रसाद
प्लेन क्रैश होने पर सभी के सकुशल बचने पर ग्रामीणों ने गांव में मिठाई बांटी. ग्रामीण सोनू चाहर में बताया हमारी वायुसेना का प्लेन क्रैश होकर गिरा है, पायलट सुरक्षित है. साथ ही जहां प्लेन गिरा वहां काम करने वाले किसान भी ठीक हैं. इसी खुशी में मिठाई बांटी है. टाक---- मैं पास के खेत में काम रहा था. तभी आसमान तेज आवाज हुई. देखा तो एक हवाई जहाज में आग लगी और वह नीचे गिर गया.
- मोहित चाहर, प्रत्यक्षदर्शी
जहाज में आग लगने पर पायलट ने आसमान में चक्कर लगा सुरक्षित स्थान देखा. उनकी समझदारी के कारण प्लेन खाली खेत में गिरा. बड़ा हादसा टल गया.
- सूरज चाहर, प्रत्यक्षदर्शी
- सूरज जाट, प्रत्यक्षदर्शी मैं ट््यूबवेल पर था. खेत में अगली फसल के लिए पानी लगाने के लिए तैयारी कर रहा था. तभी देखा प्लेन में आग लगी है और नीचे गिर रहा है.
- विष्णु कुमार, प्रत्यक्षदर्शी हमारे ही खेत में प्लेन क्रैश होकर गिरा है. खेत में कोई फसल नहीं थी, बगल के खेत में कुछ साथ थे. पायलट के साथ साथी भी सुरक्षित हैं.
- विष्णु चाहर, प्रत्यक्षदर्शी मम्मी भगवती देवी और रीना खेत में घास काट रहीं थी. मैं भी कुछ दूरी पर काम कर रहा था. प्लेन क्रैश होकर जैसे गिरा यह देख मम्मी और बहन बेहोश हो गईं. दोनों को घर पहुंचाया गया.
- विनोद चाहर, प्रत्यक्षदर्शी