Agnipath scheme protest: प्रदर्शनकारियों ने खाली ट्रेन में लगाई आग, रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़
बलिया (पीटीआई)। सैनिकों की भर्ती की केंद्र की नई योजना का विरोध कर रहे युवकों ने शुक्रवार को 'भारत माता की जय' और 'अग्निपथ वापस लो' के नारे लगाते हुए एक खाली ट्रेन में आग लगा दी और कुछ अन्य ट्रेनों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारी यहां वीरी लोर्क स्टेडियम में एकत्र हुए और फिर बलिया रेलवे स्टेशन तक मार्च किया।
तोड़फोड़ का वीडियो हो रहा वायरलयुवकों द्वारा बलिया-वाराणसी मेमू और बलिया-शाहगंज ट्रेनों में तोड़फोड़ करने और नारेबाजी करने का एक वीडियो वायरल हो गया है। उन्होंने कथित तौर पर रेलवे गोदाम के पास पथराव भी किया और रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर निजी दुकानों को निशाना बनाया। सूत्रों ने कहा कि बाहर की बसों को भी निशाना बनाया गया।
उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा, ''युवाओं के विरोध की आशंका को देखते हुए सुबह से ही पुलिस तैनात कर दी गई। कुछ अनियंत्रित युवकों ने आकर पथराव करने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। बलिया रेलवे स्टेशन के एक हिस्से में तोड़फोड़ की गयी। उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।'
चार साल की सेना में नौकरी
पुलिस अधीक्षक राज करण नैयर ने कहा कि युवकों को धरना खत्म करने के लिए राजी किया जा रहा है और वापस भेज दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, "घटना की वीडियोग्राफी कर ली गई है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।" थल सेना, नौसेना और वायु सेना में चार साल की अवधि के लिए जवानों की भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ बुधवार से कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।