'उरी' और 'मणिकर्णिका' के बाद 2019 में रिलीज होंगी ये देश भक्ति फिल्में, देखें लिस्ट
कानपुर। 11 जनवरी को कुछ सालों पहले पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक से प्रेरित फिल्म 'उरी' रिलीज हुई थी। फिल्म ने 10 दिनों में 100 करोड़ी बन न सिर्फ एक मिसाल कायम की बल्कि लोगों के दिल में देश भक्ति की भावना भी जगा दी। वहीं 26 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'मणिकर्णिका' ने भी गणतंत्र दिवस के मौके पर झांसी की रानी जैसी वीरांगना की याद दिला कर इस बार 26 जनवरी को और भी खास बना दिया है। मालूम हो कि 'उरी' का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। वहीं 'मणिकर्णिका' का डायरेक्शन कंगना रनौत और क्रिश ने साथ मिल कर किया है।
जाॅन अब्राहम स्टारर फिल्म हाऊस का पोस्टर पिछले साल 22 सितंबर को ही रिलीज कर दिया गया था। फिल्म की कहानी एक चर्चित एनकाउंटर पर आधारित होगी जिसे लेकर कई विवाद भी हुए थे। हालांकि फिल्म की रिलीज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को होगी। मालूम हो कि फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी कर रहे हैं।
जाॅन अब्राहम की फिल्म 'रोमियो, अकबर, वाॅल्टर' का पोस्टर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है जिसमें भारतीय जांच एजेंसी राॅ के एक जासूस की जिंदगी के बारे मे दिखाया जाएगा। हालांकि ये एक सच्ची घटना पर आधारित होगी। मालूम हो फिल्म 12 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी। वहीं ये फिल्म राॅबी ग्रेवाल के निर्देशन में बन रही है।
वहीं एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म में लीड किरदार निभाने को तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु करेंगे। विक्रम इंडियन एक आर्मी ऑफिसर थे जो 1999 के भारत-पाक कारगिल युद्ध में विक्रम बत्रा शहीद हुए थे।