आखिरकार बीते कुछ अर्से में इंडियन फुटबाल टीम को अपने बेहतर प्रदर्शन का ईनाम मिला और टीम को फीफा रैंकिंग में छठवीं बार टॉप-100 में मिली जगह बनाने का अवसर हासिल हुआ। इस बार 21 साल के इंतजार के बाद इंडिया वापस इस मुकाम पर पहुंचा है।

नंबर 100 पर भारतीय फुटबाल टीम
लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत इंडियन फुटबॉल टीम ने 21 वर्षों में पहली बार फीफा की ताजा रैंकिंग में टॉप-100 में जगह बना ली है। इंडिया दुनिया की टॉप-100 टीमों में लिथुआनिया, निकारागुआ और एस्टोनिया के साथ ज्वॉइंटली शामिल है, जबकि एएफसी रैंकिंग में उसके पहले के समान 331 प्वॉइंट्स हैं और वह अपने 11वें पायदान पर बना हुआ है। वहीं फीफा रैंकिंग में दुनिया की टॉप-10 टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ब्राजील, अर्जेंटीना, जर्मनी, चिली, कोलंबिया, फ्रांस, बेल्जियम, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड और स्पेन दुनिया की मुख्य 10 टीमें बनी हुई हैं।
इस महिला खिलाड़ी की खूबसूरती देख मैच हार जाती है विरोधी टीम

1996 में आए थे सौंवे स्थान पर  
इंडियन टीम ने अपने आखिरी 13 में से 11 मैचों में जीत दर्ज की है। उसने हाल में 64 वर्षों में पहली बार म्यांमार के खिलाफ एएफसी एशियन कप क्वालिफायर में 1-0 की जीत दर्ज की थी। इसके अलावा इंडिया ने कंबोडिया को भी इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच में 3-2 से हराया था। यह 21 वर्षों में पहला मौका और आजादी के बाद छठा मौका है, जब इंडियन फुटबॉल टीम ने टॉप-100 में जगह पाई है। अप्रैल 1996 के बाद से यह फीफा में इंडिया की बेस्ट रैंकिंग है। तब भी इंडिया 100वीं रैंकिंग पर था। इंडिया की अब तक की बेस्ट रैंकिग फरवरी 1996 में थी जब वह 94वें स्थान पर था। इसके अलावा एशियाई देशों की एएफसी रैंकिंग में भी इंडिया 11वें पायदान पर बना हुआ है। एएफसी रैंकिंग में ईरान (820) टॉप पर है।
विदेशी जमीन पर हिंदुस्तानी छोरी का फुटबॉल में जलवा

ऑफिशियल्स हैं खुश
नेशनल फुटबाल कोच स्टीफेन कांस्टेनटाइन ने कहा, 'जब तक हम सीढ़ी पर ऊपर चढ़ते जा रहे हैं, मैं खुश हूं। यह दर्शाता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमें अभी आने वाले समय में कई बड़े मुकाबले खेलने हैं और हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते हैं।' दूसरी तरफ, आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन के जनरल सेक्रेट्री कुशाल दास ने कहा यह बहुत खुशी की बात है कि हम अभी 100वीं रैंकिंग पर हैं, लेकिन साथ ही अब हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी सजग रहना होगा।
यूरो फुटबाल चैम्पियनशिप में भिड़े इंग्लैंड-रूस के समर्थक, 34 से अधिक घायल

 

Sports News inextlive from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth