आज कैसा है वो शहर जिस पर गिरा दुनिया का पहला एटम बम
2. 6 अगस्त को बम गिरने के बाद Yorozuyo Bridge में इस तरह दरारें पड़ गईं थी। और आज यह पुल पूरी तरह से टाइल्स से सजा हुआ है।
4. परमाणु हमले के बाद जो लोग जिंदा बच गए थे वे इस विभिषिका का दर्द आज भी जानते हैं। हालांकि आज की तारीख में बच्चे इस भयानक सपने को भुलाकर अपने में मगन हैं।
6. नागासाकी का मेडिकल कॉलेज परमाणु हमले में किस तरह बर्बाद हुआ था, यह तस्वीर सब बयां करती है। लेकिन आज यहां सब कुछ बदल चुका है।
8. ये है चर्च का क्षतिग्रस्त मुख्य द्वार, लेकिन आज यह पूरी तरह से बदल चुका है।
9. नागासाकी का Shiroyama National School तब और अब।
Source : theguardian.com