सेमीफाइनल से पहले 2 दिन तक ICU में भर्ती थे रिजवान, पाक क्रिकेट टीम ने छुपा रखी थी ये बात
दुबई (पीटीआई)। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सेमीफाइनल मैच से पहले काफी बीमार थे। उनके सीने में इंफेक्शन था जिसके बाद वह करीब दो दिन तक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती रहे। पाकिस्तान टीम के डॉक्टर नजीब सोमरू ने मेगा-इवेंट से टीम के बाहर होने के बाद मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन बातों का खुलासा किया। गुरुवार को सेमीफाइनल से ठीक पहले, बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन ने बस इतना कहा था कि रिजवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमरू ने कहा, "मोहम्मद रिजवान को 9 नवंबर को सीने में गंभीर संक्रमण हो गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने आईसीयू में दो रातें बिताईं।
बीमार होकर भी खेली अच्छी पारी
नजीब अपने खिलाड़ी के हौसले की तारीफ करते हुए बोले, "हम उनके दृढ़ संकल्प को देख सकते हैं जो देश के लिए प्रदर्शन करने की उनकी भावना को दर्शाता है। और हम देख सकते हैं कि उन्होंने आज कैसा प्रदर्शन किया।" कप्तान बाबर आजम ने कहा कि रिजवान ने खुद सेमीफाइनल में खेलने की इच्छा जाहिर की थी। बाबर ने कहा, "जब मैंने उसे देखा, तो वह बीमार था, लेकिन जब मैंने उससे उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उसने कहा, 'नहीं, मैं खेलूँगा'। निश्चित रूप से वह एक टीम मैन है। आज वह जिस तरह से खेला, वह असाधारण था।'
He was in the hospital last two days.
Massive respect @iMRizwanPak .
Hero. pic.twitter.com/kdpYukcm5I — Shoaib Akhtar (@shoaib100mph)
इन-फॉर्म रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने के बाद पाकिस्तान के 4 विकेट पर 176 के कुल स्कोर में 52 गेंदों में 67 रन बनाए। हालांकि रिजवान की यह पारी जीत के काम नहीं आई। ऑस्ट्रेलिया ने सनसनीखेज अंदाज में एक ओवर शेष रहते लक्ष्य का पीछा किया। टीम के डॉक्टर ने कहा कि रिजवान के अस्पताल में भर्ती होने और आईसीयू में भर्ती होने को टीम मैनेजमेंट ने गुप्त रखा था। उन्होंने कहा, "उनके स्वास्थ्य के बारे में और उनके आसपास निर्णय पूरी टीम प्रबंधन ने किया था। और यह पूरी टीम के मनोबल के बारे में था। और इसलिए हमने इसे टीम के भीतर रखा।"