अडानी पावर से एग्रीमेंट साइन करने के बाद BHEL का शेयर 14 फीसदी तक उछला, रायपुर प्लांट के लिए मिला 3500 करोड़ का ऑर्डर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Stock Market: सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों में 14.50 प्रतिशत तक उछाल देखी गई। भेल कंपनी को रायपुर में 1,600 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए अदाणी पावर की सब्सिडियरी मिर्जापुर थर्मल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से आर्डर मिला। जिसकी वैल्यू जीएसटी को छोड़कर 3,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जिस वजह से आज बीएचईएल के शेयर में तेजी आई। वहीं बीएसई पर स्टॉक 14.57 फीसदी उछलकर 292.45 रुपये पर पहुंच गया। तो वहीं एनएसई पर यह 14.48 फीसदी बढ़कर 292.35 रुपये पर पहुंच गया।
कंपोनेंट हरिद्वार और त्रिची में बनेंगे
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने शेयर बाजार को इसके बारे में बताया कि सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 2×800 मेगावाट बिजली प्रोजेक्ट के लिए इक्विपमेंट्स (बॉयलर,टरबाइन,जनरेटर) की सप्लाई, प्रोडक्शन और कमीशनिंग की सुपरविजन के लिए 5 जून को कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट पर सिग्नेचर किए गए और बीएचईएल ने बताया कि बॉयलर, टरबाइन और जनरेटर का कंस्ट्रक्शन त्रिची और हरिद्वार प्लांट में किया जाएगा। रायपुर प्रोजेक्ट के पहले यूनिट के लिए सप्लाई का काम 35 महीनों के अंदर किया जाना है, जबकि दूसरे यूनिट का काम 41 महीने के अंदर किया जाना है।
रिजल्ट के बाद गिर गई थी शेयर की कीमत
4 जून को लोकसभा रिसल्ट वाले दिन BHEL के शेयर में 28 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दिखी थी लेकिन बाद में 21 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ और 5 जून को यह 3.6 प्रतिशत रिकवर होकर 255.25 रुपये पर क्लोज हुआ।