गूगल में नौकरी करने का सपना हर किसी का होता है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो उससे एक कदम आगे बढ़कर सोचते हैं। ऐसा ही एक शख्‍स है जो एमबीए करके गूगल में नौकरी कर आया लेकिन अब वह नौकरी छोड़क र समोसे बेचता है।


गूगल की नौकरी छोड़ आएभारत में रहने वाले मुनाफ कपाड़िया कुछ साल पहले एमबीए करके विदेश में नौकरी करने गए थे। कई बड़ी-बड़ी कंपनियों में इंटरव्यू देने के बाद मुनाफ को गूगल में नौकरी मिल गई। कुछ सालों तक यहां नौकरी करने के बाद मुनाफ को लगा कि, वह इससे बेहतर काम कर सकते हैं। बस फिर क्या था, दिमाग में बिजनेस का नया आईडिया लेकर वह घर लौटे और उन्होंने यहां समोसा बेचना शुरु कर दिया। फिर पड़ी बोहरी किचन की नींव
बोहरी समुदाय के कुछ व्यंजन बेहद लजीज होते हैं जैसे मटन समोसा, नरगिस कबाब, डब्बा गोश्त, कढ़ी चावल वगैरा। मुनाफ ने इन्हीं व्यंजनों को अपने रेस्टोरेंट की शान बढ़ाने के लिए रखा। नफीसा का कीमा समोसा और रान को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बोहरी किचन को खुले हुए करीब एक साल हो गया है। और इसका टर्नओवर 50 लाख तक पहुंच गया है। मुनाफ इसे अगले कुछ सालों में 3 करोड़ तक ले जाना चाहते हैं। इनकी स्टोरी इतनी फेमस हुई कि फोर्ब्स ने अंडर 30 अचीवर्स की लिस्ट में उनका नाम शामिल कर लिया है।Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari