गुजरात चुनाव से पहले इन द‍िनों कांग्रेस और बीजेपी का स‍ियासी पारा काफी हाई है। इसी के चलते हाल ही में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजरात से संबंधित एक सवाल पूछा। इस सवाल में राहुल गांधी आंकड़े भूल गए। ऐसे में वह जब बीजेपी नेताओं द्वारा ट्रोल होने लगे तो तुरंत माफी मांगी। गलती से ज्‍यादा राहुल का माफी मांगने वाला अंदाज बड़ा मजेदार था। आइए यहां पढ़ें इसके पहले राहुल गांधी द्वारा क‍िए गए ये कुछ शायराना ट्वीट...


राहुल गांधी ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया कि मेरे बीजेपी के दोस्तों, नरेंद्र भाई से उलट, मैं एक इंसान हूं.. हम गलतियां करते हैं और इसी से हमारी जिंदगी थोड़ी मजेदार बनती है... मेरी गलती सुधारने के लिए शुक्रिया, कृपया आगे भी सुधारते रहें... ये मुझे सुधारने में मदद करेगा... लव यू ऑल... वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में यह आने के बाद भारत ने 30 पायदान की छलांग लगाई है। इस पर राहुल ने कुछ ऐसा शेरो शायरी वाला ट्वीट किया। हाल ही में जब भुखमरी की रिपोर्ट में रैंकिंग में भारत को 100वें पायदान पर रखा गया तब राहुल ने ऐसा शायरान ट्वीट किया।PM मोदी पर तंज कसने में जब राहुल गांधी ने पढ़े ये 5 मजेदार जुमले, यकीनन हंसी नहीं रोक पाएंगे

Posted By: Shweta Mishra