चाइनीज हैंडसेट मेकर कंपनी जियाओमी इस महीने की 28 तारीख को इंडिया में अपनी नई डिवाइस लॉन्‍च करने जा रही. कंपनी के बुधवार को Mi4 को मार्केट में उतारने का प्‍लॉन बनाया है जोकि फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध होगा. हालांकि अभी इसकी कीमत तय नहीं हो पाई है.

5 इंच की होगी डिस्प्ले
जियाओमी कंपनी ने अपने इस नये मॉडल Mi4  में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड का वर्जन 4.4.3 किटकैट ओएस मिलेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. हालांकि अब अगर Mi4 नोट के प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें आपको 2.5 GHz का क्वॉड-कोर Qualcomm Snadragon 801 प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इसमें 3जीबी की रैम भी मौजूद है. अगर हम इसकी स्टोरोज क्षमता पर गौर करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी की माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी.
13एमपी का है रियर कैमरा
अब अगर कैमरे की बात करें, तो Mi4 में आपको 13एमपी का रियर कैमरा मिलेगा. जिसमें कि सोनी का CMOS sensor लगा हुआ है जो कम रोशनी में भी अच्छी पिक्चर क्वॉलिटी की सुविधा देगा. इसके अलावा कंपनी ने इसमें ड्यूल-टोन फ्लैश दिया है, जिसमें आपको फोटोज में नैचुरल कलर दिखाई देंगे. इसके अलावा Mi4 में 8एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है. कनेक्िटविटि में भी यह 4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि फैसेलिटी को सपोर्ट करेगा. फिलहाल अब इसके बैटरी बैक-अप पर ध्यान दें तो इसमें आपको 3080mAH की बैटरी मिलेगी. वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि इसकी कीमत 20,000 रुपये के करीब होगी.
स्पेसिफिकेशन:-

Model

Xiaomi Mi4

Sim

Micro- SIM

Display

5-inch (1080 x 1920 pixels) LCD capacitive touchscreen

Memory

RAM 3GB, ROM 8GB

Connectivity

GPRS, EDGE, 4G, 3G, Wifi, Bluetooth, USB

Camera

Front- 8, Rear-13MP with LED Flash

OS

Android OS, v4.4.3 (KitKat)

CPU

Quad-core 2.5 GHz Krait 400

GPU

Adreno 330

Battery

3080 mAh battery

Price

Not Revealed


Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari