इटली की लड़की, मऊ का लड़का इस अंतरराष्ट्रीय प्रेम कहानी में जानें किसने डाला पंगा
एप्लिकेशन फाइल कीजी हां इन दिनों उत्तर प्रदेश के मऊ में एक अनोखी प्रेम कहानी चर्चा में है। यहां के रहने वाले श्वेतांश राय की करीब 3 साल पहले फेसबुक पर इटली की फेदरिका परवीन से दोस्ती हो गई थी। उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों एक दूसरे को बेइंतहा मोहब्बत करने लगे। इसके बाद श्वेतांश राय और फेदरिका ने एक साथ पूरी जिंदगी बिताने का फैसला लिया। इसके बाद श्वेतांश फेदरिका से मिलने इटली भी पहुंचे हैं। वहां पर इन दोनों ने शादी की पूरी प्रक्रिया की पड़ताल की। जिसमें यह पता चलाकि श्वेतांश को इटली में अपने अनमैरिड होने का एक सर्टिफिकेट देना होगा। जिसके बाद श्वेतांश वापस इंडिया आए। उन्होंने यहां पर जिला प्रशासन से खुद के अनमैरिड होने का सर्टिफिकेट देने के लिए एप्लिकेशन फाइल की, लेकिन प्रशासन ने अभी कोई सर्टिफिकेट नहीं जारी किया।
Cats के लिए बने इस 5 स्टार होटल में Spa और डेटिंग सर्विस का मजा लेती हैं 'बिल्लियां'फेदरिका मऊ पहंची
वहीं श्वेतांश की प्रेमिका फेदरिका भी हाल ही में मऊ आ गई हैं। अभी बीते दिनों श्वेतांश अपनी मां और फेदरिका के साथ भी एडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां पर फेदरिका ने भी अपनी बात कही। हालांकि जिला प्रशासन ने इन्हे सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा वाली बात कह कर वापस कर दिया है। वहीं प्रशासन द्वारा इस मामले में सक्रियता न दिखाने से श्वेतांश और फेदरिका भी काफी परेशान हैं। श्वेतांश के परिजनों का कहना है कि प्रशासन की वजह से उनके बेटे की अंतरराष्ट्रीय प्रेम कहानी शादी तक नहीं पहुंच पा रही है।यूपी इलेक्शन 2017: अर्थी पर करने आया नामांकन
Weird News inextlive from Odd News Desk