'लापता लेडीज' के बाद अब ऑस्कर्स में एक और हिन्दी फिल्म 'संतोष' की एंट्री
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Film Santosh In Oscars 2025: किरण राव के सामने बड़ी चुनौती! लापता लेडीज के बाद हिंदी फिल्म 'संतोष' की हुई ऑस्कर 2025 में एंट्री। जी हां, बॉलीवुड के फैंस के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। रिसेंटली किरण राव की फिल्म लापता लेडीज के ऑस्कर 2025 में भेजे जाने की बात सामने आई थी। जिसके बाद अब एक और हिंदी फिल्म की ऑस्कर में एंट्री हो गई है लेकिन इसे भारत नहीं यूके की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा गया है।
View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था प्रिमियर
संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष' को यूके ने 2025 में होने वाले ऑस्कर के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के तौर पर चुना है। इतना ही नहीं इस फिल्म का प्रीमियर इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ था। वैसे बता दें कि, फिल्म संतोष को यूके से इसलिए चूज किया गया क्योंकि वहां इसे बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया था और इसे ब्रिटिश प्रोड्यूसर्स का सपोर्ट भी मिला था। संध्या सूरी की लिखी और डायरेक्टेड ये एक इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर मूवी है। जो एक पुलिस केस के इर्द-गिर्द काफी ससपेंशियल तरीके से घूमती है।