दिल्ली के बाद लखनऊ में भी संघ कार्यालय पहुंचे सीएम योगी, बैठक में इन विषयों पर की चर्चा
मदद पहुंचाने पर गहन चर्चा हुईlucknow@inext.co.inLucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान मुलाकात संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी हुई। वहीं दिल्ली से वापस आने के बाद योगी ने जियामऊ स्थित संघ के कार्यालय में संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के साथ भी गहन विचार-विमर्श किया। सूत्रों की मानें तो संघ नेताओं के साथ दिनभर हुई बैठकों में प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों, मंत्रिमंडल विस्तार, अफसरों की तैनाती, संगठन में रिक्त पदों को भरने, कुंभ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने, किसानों और गरीबों को अधिक से अधिक सरकारी सुविधाएं और मदद पहुंचाने पर गहन चर्चा हुई।ढाई घंटे तक चली बैठक
दिल्ली स्थित संघ कार्यालय में योगी की मुलाकात सरकार्यवाह भैयाजी जोशी और सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल से हुई। ढाई घंटे तक चली मैराथन बैठक के आखिरी आधे घंटे में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी वहां पहुंचे और बैठक में हिस्सा लिया। सूत्रों की मानें तो भागवत ने गेहूं और धान खरीद के क्रय केंद्र खोले जाने पर योगी सरकार की तारीफ की। साथ ही किसानों और गरीबों तक केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने को कहा। संगठन और सरकार अलग-अलग
वहीं भैयाजी जोशी ने साफ शब्दों में कहा था कि संगठन और सरकार अलग-अलग हैं। संगठन के लोगों को सरकार के कामकाज में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से दूर रहना चाहिए। बैठक में यह भी तय हुआ कि कुंभ में विदेशी मेहमानों को भी बुलाया जाए। साथ ही दक्षिण भारत के साधु-संतों को भी कुंभ में आने का खास निमंत्रण दिया जाए। वहीं कुंभ की तैयारियों में संघ के सभी संगठनों की सक्रिय भूमिका होने पर भी चर्चा हुई।
RSS मानहानि के केस में राहुल हुए कोर्ट में पेश, अारोप तय अगली सुनवाई 10 अगस्त कोगोमा के उद्धार को सीएम योगी ने थामा फावड़ा