अगर आप जियो की फ्री 4जी इंटरनेट सर्विस से खुश और संतुष्‍ट नहीं हैं साथ ही कुछ ज्‍यादा स्‍पीड और फीचर्स चाहते हैं तो जान लीजिए कि भगवान ने आपकी सुन ली है। दो महीने बाद भारत में आने वाला है जियो का बाप? चाइना की यह बिग बिलियन कंपनी अप्रैल महीने से इंडियन यूजर्स को फ्री इंटरनेट सर्विस देने जा रही है।


चीन के बाद अब भारत की बारीजियो 4जी आने से पहले लोग थकी हुई 3जी सर्विस के लिए भी काफी कीमत चुका रहे थे, लेकिल जियो 4जी वेलकम ऑफर से लाखों यूजर्स को मन मांगी मुराद मिल गई। अब जबकि जियो 4जी की सुस्त होती स्पीड से यूजर्स परेशान हो रहे हैं, ऐसे में चाइना की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग और इंटरनेट कंपनी 'अलीबाबा' उनकी लिए ला रही है झमाझम फ्री इंटरनेट सर्विस। चीन में अलीबाबा UCweb और UCBrowser सर्विस के द्वारा करोड़ों यूजर्स को फ्री इंटरनेट उपलब्ध करा रही है। स्लो इंटरनेट वाले सर्किल यूजर्स को पहले मिलेगा फायदा
अलीबाबा मोबाइल बिजनेस के ओवरसीज प्रेसीडेंट जैक हुआंग के हवाले से खबर आ रही है कि अलीबाबा इंडिया में सबसे पहले उन इलाकों में फ्री इंटरनेट देगी, जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी और स्लो इंटरनेट की प्राब्लम है। इसके लिए अलीबाबा कंपनी, इंडिया के कई बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स और वाईफाई कंपनियों के साथ डील करने जा रही है। सुनने में आया कि अलीबाबा फेसबुक द्वारा कुछ समय पहले लाई गई फ्री इंटरनेट सर्विस Internet.org और Free Basics  से मिलते जुलते यूजर प्लान के साथ मार्केट में उतरेगी। हालांकि फेसबुक द्वारा लॉंच की गई ये दोनों ही सर्विसेज नेट न्यूट्रैलिटी के फेर में ट्राई द्वारा बंद कर दी गईं, लेकिन माना जा रहा है अलीबाबा यूजर्स को फ्री इंटरनेट देने के लिए इसका भी कुछ तोड़ निकाल लेगी। खैर जो भी हो अलीबाबा की फ्री इंटरनेट सर्विस आने से यूजर्स की चांदी होने वाली है।यह भी पढ़ें- BHIM App से हुआ फ्रॉड : एकाउंट से निकाले एक लाख रुपये, जानें ऐसे फ्रॉड से बचने के आसान तरीकेइन तरीकों से देखते ही पहचानें 10 रुपये का सिक्का असली है या नकली

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra