वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को बजट पेश करने जा रहे हैं। यह उनके द्वारा पेश किया गया पांचवा आम बजट होगा। अगर बजट की बात करें तो क्या आप जानते हैं कि एक ऐसे भी वित्‍त मंत्री भी हुए हैं जो बाद में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री बने। आइए जानते हैं उनके बारे में-


अंतरिम सरकार के वित्त मंत्री के तौर पर पेश किया बजट आजादी के पहले जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी थी। इस सरकार में कांग्रेस व मुस्लिम लीग दोनों ही शामिल थीं। लीग की ओर से मंत्रिमंडल में लियाकत अली खान शामिल थे। उन्हें वित्त मंत्री का पद मिला। उन्होंने 2 फरवरी, 1946 को बजट पेश किया। उनके बजट को लोगों ने नाम दिया 'पुअर मैन बजट'। उनके लाये गए बजट को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। कहा जाता है कि इस बजट में कर प्रस्ताव काफी कठोर थे। आजादी के बाद बने पाकिस्तान के पहले पीएम
लियाकत अली खान पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के करीबियों में से एक थे। जब पाकिस्तान भारत से अलग होकर नया मुल्क बना उन्हें उस देश का पहला प्रधानमंत्री बनाया गया। 16 अक्टूबर, 1951 को उनकी रावलपिंडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari