कारा से अलग होने और सु वेई संग नई शुरुआत पर सानिया की क्या है खास राय
रविवार को जीत था WTA फाइनल्स का खिताब
गौरतलब है कि बीते रविवार को सानिया मिर्जा ने जिम्बाब्वे की अपनी जोड़ीदार कारा ब्लैक के साथ साल का आखिरी डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब जीता. सिंगापुर इनडोर स्टेडियम में हुए महिला डबल्स के फाइनल मुकाबले में सानिया और कारा की तीसरी वरीय जोड़ी ने दूसरी वरीय चीनी ताइपे की हसिएह सू वेई और पेंग शुआई की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से मात दी. वहीं डब्ल्यूटीए में जीत को सानिया ने अपनी बड़ी जीत करार दिया. इस जीत की तुलना सानिया ने ग्रैंड स्लैम या गोल्ड मेडल से की है. सानिया ने इस साल ही एशियाई खेलों में गोल्ड और यूएस ओपन में मिक्स्ड डबल्स का खिताब भी जीता है.
कारा से जोड़ी टूटने का फिर भी मलाल
हालांकि, आखिर में सानिया को इस बात का मलाल रह ही गया कि कारा के साथ उनकी जोड़ी टूट गई. कारा और उनकी जोड़ी ने अपने आखिरी मुकाबले में एक बड़ा खिताब जीता है. सानिया ने कहा कि खिलाड़ियों को कुछ ऐसे फैसले लेने ही पड़ जाते हैं. उनके मुताबिक लोगों को समय-समय पर खुद की जिंदगी में ऐसे बदलाव लाते रहने चाहिए और इसकी आदत भी उन्हें डाल लेनी चाहिए.
पिछले दो साल रहे बेहद शानदार
2013 में रिकॉर्ड पांच डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली सानिया मिर्जा ने कहा कि डब्ल्यूटीए खिताब जीतना उनके लिए उनकी एक असाधारण उपलब्धि है. उन्होंने माना कि चोट नहीं होने की वजह से उनके पिछले दो साल बेहद शानदार रहे, जबकि इससे पहले सात सालों में उन्हें तीन बार सर्जरी भी करानी पड़ी थी. लोगों को सानिया से सिंगल्स में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि करने की तुलना में कुछ भी कहना आसान होता है, लेकिन जब आपको तीन सर्जरी से गुजरना पड़ता है और जब हर सुबह आपके शरीर में उसको लेकर भीषण दर्द होता है तो उस समय सिर्फ आप ही फैसला कर सकते हैं कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
सु वेई और ब्रूनो सोर्स संग भविष्य की कैसी है प्लानिंग
महिला और मिश्रित युगल जोड़ी सु वेई और ब्रूनो सोर्स संग भविष्य की प्लानिंग पर सानिया मिर्जा ने कहा कि उन्होंने पहला टूर्नामेंट ब्रूनो के साथ जीता था, ऐसे में दोनों खुद को कुछ वक्त देंगे और कुछ मुकाबले साथ में खेलेंगे. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो सु वेई के साथ भी सानिया इस साल कुछ मुकाबले जरूर खेलेंगी और इस बार भी कुछ अच्छा ही कर के दिखाएंगी.
ब्रेक के दौरान देखेंगी मूवी हैप्पी न्यू ईयर
ब्रेक के दौरान क्या करने के सवाल पर सानिया ने जवाब देते हुए कहा कि पहले तो वह फराह खान की नई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर देखेंगी, जिसके लिए उन्होंने फराह से वादा भी किया था. अगले कुछ दिनों तक तो वैसे उनका कुछ खास करने का प्लान नहीं है. इसके बाद आएगा आईपीटीएल का वक्त.
तेलंगाना विवाद पर क्या है कहना
तेलंगाना विवाद पर सानिया मिर्जा का कहना है कि जब वो टेनिस के कोर्ट पर होती हैं तो उन्हें सिर्फ बॉल, विपक्षी खिलाड़ी और नेट दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि वह अपने इमोशंस और खेल को पूरी तरह से अलग रखती हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि तेलंगाना का मसला भावुक जरूर था. वह खुश हैं कि वह अपने देश के लिए खेल रही हैं और इससे उन्हें खुशी मिलती है. गौरतलब है कि पिछले दिनों सानिया को तेलंगाना का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर कई सियासी दलों ने इस फैसले पर विरोध जताया था.