नोटबंदी के बाद देश ने देखे ये बदलाव
1- नये नोट
8 नवंबर 2016 को प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी ने रात आठ बजे नोटबंदी की घोषण की थी। देर रात 12 बजे के बाद पूरे देश में 500 और 1000 के नोट बैन हो गए थे। केन्द्र ने जनता से दो दिन का समय मांग कर 2000 और 500 रूपये के नए नोट जारी किए थे। आरबीआई ने 200 और 50 के नए नोट भी जारी किए गए। जारी किए गए 2000 और 500 के नए नोटों में काफी मंगल यान से लेकर स्वच्छ भारत अभियान के प्रतीक गांधी जी के चश्मे का भी प्रयोग किया गया है। नोट के जरिए देश को स्वच्छ रखने की अपील की गई है।
3- डिजिटल गांव
देश के पहले डिजिटल गांव गुजरात के साबरकांठा जिले के अकोदरा में जो अहमदाबाद से 90 किलोमीटर दूर है इस गांव में हर शख्स के पास रूपे डेबिट कार्ड है। सब्जी खरीदने के लिए भी गांव के लोग मोबाइल बैंकिंग या कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। खास बात यह है कि यह सुविधा इन लोगों को उनकी मातृभाषा गुजराती में उपलब्ध है। 2015 में ICICI बैंक ने इस गांव को गोद लिया था। अब यह गांव डिजिटल टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करते हुए कैशलेस हो गया है। अब यह देश का पहला डिजिटल गांव बन गया है।