इस बीमारी के चलते टीवी और फिल्मों की मशहूर 'मां' एक्ट्रेस रीता भादुडी़ का हुआ निधन
इस वजह से गई जानकानपुर (आईएएनएस)। वेटरन एक्ट्रेस रीता भादुडी़ जो अभी सिर्फ 65 साल की ही थीं और कई टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी मां की भूमिका निभा चुकी हैं, उनका मंगलवार सुबह अस्पताल में ही निधन हो गया। रीता कुछ समय से अपनी कमजोर किडनी के चलते बहुत बीमार थीं। इस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ति कराया गया। अस्पताल में वो डायलिसिस पर जिंदा थीं। रीता का निधन उनकी वीक किडनी के चलते मंगलवार सुबह 1:30 बजे हुआ और उनका पार्थिव शरीर अस्पताल से सुबह 4 बजे ले जाया गया। उनका पार्थिव शरीर लेने उनके करीबी रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। इस एक्टर ने दी निधन की सूचना
एक्टर शिशिर शर्मा ने रीता के निधन पर दुख जताते हुए उनके फैंस को निधन की खबर दी और कहा, 'हमें आपको ये सूचित करते हुए काफी दुखद महसूस हो रहा है कि एक्ट्रेस रीता भादुडी़ अब हमारे बीच नहीं रहीं। उनके क्रियाकर्म 17 जुलाई यानी की मंगलवार की दोपहर को किया जाएगा। उनके क्रियाकर्म की जगह क्रेमेशन ग्राउंड, पारसी वाडा रोड, पर्सीवडा़, चकला, अंधेरी इस्ट में होगा। मैं दुखी हूं... हमने एक बहुत अच्छे दिल के इंसान को खो दिया... हमारी सभी की मां... हम सभी आपको तहे दिल से याद रखेंगे।'
इन टीवी शोज का क्या होगाहम सभी जानते हैं कि दिवंगत अभिनेत्री रीता कई बडे़ टीवी शोज में मां का किरदार निभा चुकी हैं। इन दिनों वो एक नाटक में भी मुख्य किरदार की मां का रोल निभा रही थीं। उनके जाने के बाद हो सकता है कि शो को काफी घाटा हो क्योंकि उनका किरदार लोगों को बहुत पसंद आ रहा था। वहीं कुछ दिनों पहले ही एक मशहूर टीवी शो के मुख्य किरदार डॉक्टर हाथी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। दोनों ही कलाकार हफ्ते भर के भीतर दुनिया को अलविदा कह गए।एकता कपूर की इस वेब सीरीज का मुख्य हिस्सा होंगे रवि किशन, पहली बार करते दिखेंगे ये कामकैटरीना के बर्थडे पर 'जीरो' की टीम ने दिया ये खास तोहफा, शाहरुख-अनुष्का ने कही दिल की बात