रेखा वाले रोल में 'फूल बने अंगारे' के रीमेक में दिखेंगी मल्लिका
13 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' जो राजस्थान के भंवरी देवी सेक्स सीडी स्कैंडल पर बेस्ड एक वोमेन ओरियेंटेड फिल्म है, के डायरेक्टर केसी बोकाडिया ने डिसीजन लिया है कि वो अपनी 1991 में आयी हिट फिल्म 'फूल बने अंगारे' का रीमेक बनायेंगे. 'फूल बने अंगारे' में रेखा और रजनीकांत का लीड रोल था. फिल्म में रेखा एक स्ट्रिक्ट और तेज तर्रार पुलिस ऑफीसर बनी थीं. अब फिल्म के रीमेक में रेखा वाला रोल बोकाडिया ने मल्लिका शहरावत से करवाने का डिसीजन लिया है. मल्लिका ने 'डर्टी पॉलिटिक्स' में लीड करेक्टर प्ले किया है.
फिल्म के डायरेक्टर केसी बोकाडिया ने एक बार कहा था कि वो वोमेन सेंट्रिक सब्जेक्टस पर बनने वाली फिल्मों को बेहतर तरीके से हैंडल कर पाते हैं और मल्लिका को उन्होंने उनके टैलेंट और काम के लिए उनके डैडिकेशन के चलते सलेक्ट किया है. फिल्म के लीड हीरो का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है. फिल्म 'डर्टी पालिटिक्स' में मल्लिका के साथ नसीरूद्दीन शाह, ओम पुरी, अनुपम खेर, गोविंद नामदेव और आशुतोष राणा जैसे टैलेंटेड एक्टर्स ने काम किया है.
मल्लिका करियर के शुरूआती दौर में फिल्म 'बच के रहना रे बाबा' में रेखा के साथ काम कर चुकी हैं और अब रेखा के ही एक करेक्टर को प्ले करने जा रही हैं. मल्लिका को लगता है कि जैसा रोल उन्होंने 'डर्टी पॉलिटिक्स' में किया है ऐसे स्ट्रांग करेक्टर प्ले करने के चांसेज बॉलिवुड एक्ट्रेसज को कम मिलते हैं. यही वजह कि अपनी ग्लैमरस एक्ट्रेस की इमेज को खुद ही ब्रेक करके उन्होंने ऐसे रोल्स ऑप्ट करने स्टार्ट कर दिए. उन्होंने कहा कि बेशक इससे उनका बैंक बैलेंस घटा पर एज एक्टर उनके सेटिस्फेक्शन में बढ़ोत्तरी हुई. वैसे भी मल्लिका मानती हैं कि उन पर एक्सपोज करने का इल्जाम लगता रहा है पर अब जो एक्ट्रेसेज कर रही है उतना स्किन शो तो उन्होंने कभी नहीं किया. अपने काम पर प्राउड करते मल्लिका कहती हैं कि वो विदेशों में इतनी ज्यादा फिल्में करने वाली एक्ट्रेसेज में से एक हैं और वो अकेली बॉलिवुड एक्ट्रेस हैं जो अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा से दो दो बार मिल चुकी हैं. वैसे उन्हें उम्मीद है कि 'डर्टी पॉलिटिक्स' और 'फूल बने अंगारे' के बाद उनको बतौर एक्ट्रेस नयी पहचान मिलेगी.
Hindi News from Bollywood News Desk