आजकल फिल्मों की फ्रेंचाइजी बनाने में फिल्ममेकर खासी दिलचस्पी ले रहे हैं। हिट फिल्म के नाम पर उनकी फ्रेंचाइजी बनाना अब बड़े फायदे का सौदा साबित हो रहा है।

मुंबई। बता दें कि आसान बिजनेस मिलने की उम्‍मीद में अब निर्माता-निर्देशक अपनी हिट फिल्मों की फ्रेंचाइजी एक के बाद एक लेकर आ रहे हैं। हाल ही में 'हाउसफुल' की चौथी सीरीज रिलीज हुई थी। पांचवीं की तैयारी है। 'कमांडो 3' रिलीज हो चुकी है। अब बारी है 'दबंग 3' की।

सलमान 'दबंग 4' बनाने को पूरी तरह तैयार
'दबंग 2' के सात सालों बाद अब बहुप्रतिक्षित फिल्म 'दबंग 3' आगामी 20 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से पहले अब 'दबंग 4' को बनाने की तैयारी हो चुकी है। इसकी पुष्टि खुद 'दबंग' अभिनेता सलमान खान ने की है। सलमान खान का कहना है कि 'दबंग 4' की स्कि्रप्ट भी बनकर तैयार है। बाद में वह भी बनेगी। 'दबंग 3' प्रीक्वल फिल्म होगी, जिसमें यह दिखाया जाएगा कि चुलबुल पांडे चुलबुल कैसे बना। फिल्म की कहानी चुलबुल के युवा दिनों की ओर बढ़ेगी। इस फिल्म से फिल्ममेकर और अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रही हैं। 'दबंग' के अलावा सलमान खान 'एक था टाइगर' और 'किक' जैसी फिल्मों की फ्रेंचाइजी का हिस्सा भी हैं।

ब्रूस ली बनने को बेकरार अक्षय कुमार
ब्रूस ली की बायोपिक नहीं कर सकते अक्षय कुमारबायोपिक के दौर में अक्षय कुमार भी इस जॉनर से दूर नहीं हैं। वह इन दिनों पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक में काम कर रहे हैं। यशराज बैनर की इस फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में होंगे। हर कोई इससे वाकिफ है कि अक्षय एक्शन हीरो हैं। भले ही अब वह हर जॉनर की फिल्में करते हों, लेकिन एक्शन में उनकी दिलचस्पी हमेशा से रही है। अपनी फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन में व्यस्त अक्षय कुमार से जब पूछा गया कि वह मार्शल आर्ट पर भी कोई फिल्म कभी करना चाहेंगे, तो अक्षय ने कहा कि मार्शल आर्ट पर अगर कोई अच्छी स्कि्रप्ट मिलेगी तो वह जरूर करना चाहेंगे। अक्षय अपना जीवन मार्शल आर्ट के नियमों के मुताबिक जीते हैं। उनका कहना है कि वह मार्शल आर्ट के महारथी ब्रूस ली का बहुत सम्मान करते हैं। उनकी विचारधारा पर चलते हैं।

ब्रूस ली की बायोपिक में काम नहीं कर पाएंगे अक्षय कुमार, लेकिन क्‍यों?
उन्होंने यह भी साफ किया कि वह कभी ब्रूस ली की बायोपिक में काम नहीं कर पाएंगे। उसकी दो वजहें बताते हुए अक्षय कहते हैं कि वह उन्हें गुरु मानते हैं। ऐसे में गुरु का किरदार निभाना उनके लिए संभव नहीं है। सो, वह उनकी बायोपिक का निर्माण भी नहीं करना चाहेंगे। दूसरी वजह बताते हुए अक्षय कहते हैं कि ब्रूस ली की मौत यंग ऐज में ही हो गई थी। उस उम्र का किरदार निभाना उनके लिए पॉसिबल नहीं है। अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ अभिनीत 'गुड न्यूज' 27 दिसंबर को रिलीज होगी। अगले साल अक्षय कुमार 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'पृथ्वीराज चौहान' और 'बच्चन पांडे' में नजर आएंगे।

Posted By: Chandramohan Mishra