योगगुरु बाबा रामदेव और उनके जबरदस्त विरोधी राष्ट्रीय जनता दल RJD के अध्यक्ष लालू यादव में अचानक से बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आज दोनों एक दूसरे की तारीफ कर एक दूसरे के समर्थन में खड़े होते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं रामदेव ने तो लालू के घर पहुंच कर उनको अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने का न्योता तक दे दिया है।


एक दूसरे की तारीफ


आज योगगुरु बाबा रामदेव ने आज सभी को अपने एक अनोखे कदम से चौंका दिया। कुछ पलों के लिए लोग शॉक्ड हो गए है क्योंकि एक दूसरे के विरोधी कहे जाने वाले लालू और योगगुरु रामदेव आज एक दूसरे के समर्थन में खड़े होते दिख रहे हैं। योगगुरु रामदेव आज दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिलने उनके घर पहुंच गए। यहां दोनों ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की। इतना ही नहीं योगगुरु रामदेव ने लालू यादव को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर फरीदाबाद में आने का न्योता दिया है। रामदेव ने अपनी पतंजलि गोल्ड क्रीम उनके गालों और माथे पर लगाई। इसके अलावा एनर्जी चॉकलेट भी खिलाई। यहां पर योगगुरु रामदेव 5 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करने वाले हैं। इस दौरान कभी रामदेव और उनके पतंजलि प्रोडक्ट का मजाक उड़ाने वाले लालू ने उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया। इतना ही नहीं उन्होंने रामदेव के प्रोडक्ट की जमकर तारीफ की। लालू यादव का कहना था कि आज पतंजलि के प्रोडक्ट बड़ी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट को टक्कर दे रहे हैं। कभी ये सब बोले

आज बाजार में इसके उत्पाद आने के बड़ी कंपनियों के पसीने छूट रहे हैं। ऐसे में आज रामदेव और लालू के ये बदले अंदाज देख हर कोई शॉक्ड हो गया। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव और रामदेव अक्सर ही एक दूसरे पर निशाने साधने के लिए ज्यादा चर्चा में रहते थे। अभी हाल ही में लालू यादव ने रामदेव की ओर इशारा करते हुए बोला था कि देश में जितने भी हाई-फाई संत हैं उनकी प्रापर्टी की जांच होना चाहिए। इसके अलावा उनके प्रोडक्ट पर भी उंगली उठा चुके हैं। इतना ही नहीं बिहार चुनाव के दौरान लालू ने रामदेव को दवा बेचने वाला कहते हुए कहा था कि बाबा रामदेव 'डीरेल' हो गए हैं। इसके अलावा वह रामदेव को पागल तक कह चुके हैं। वहीं लालू के ऐसे बयानों पर रामदेव ने भी अपने जवाब दिए थे। हाल ही में रामदेव ने कहा था कि लालू ने यादव वंश को कलंकित किया है। जिससे साफ है कि यह इंसान कृष्ण का नहीं, कंस का वंशज हो सकता है।

inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra