भारत ने कल फीफा रैंकिंग में 26 स्थान की छलांग लगायी है. जिससे अब भारत विश्व वरीयता रैंकिंग में भी 147वां स्थान पर पहुच गया है. वहीं जर्मनी पोल पोजीशन पर बनी है जबकि अर्जेटीना दूसरे स्थान पर है. सबसे खास बात तो यह है कि भारत को 2019 एशियन कप और 2018 फीफा विश्व कप के क्वालीफायर मैचों में जीतने पर यह छलांग मिली.

एक बड़ी उपलब्धि हासिल
कल गुरुवार को फीफा रैंकिंग्स की घोषणा की गयी है. जिसमें भारत को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुयी है. फीफा रैंकिंग में 26 स्थान की छलांग लगायी है. जिससे  अब भारत विश्व स्तर पर रैकिंग में 147 वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत नेपाल को  2-0 से लगातार दो बार हराने में कामयाब हुआ. उसे 2019 एशियन कप और 2018 फीफा विश्व कप के क्वालीफायर मैचों में जीत हासिल करने पर यह छलांग मिली है. वहीं इस बार भी जर्मनी नंबर एक की पोजीशन पर है. उसके बाद अर्जेंटीना नंबर एक और दो पर बनी रही. वहीं तीसरें स्थान की बात करें तो यहां पर बेल्िजयम ने अपना परचम लहराया. वहीं कोलम्बिया की टीम चौथे स्थान पर टिकी है. कोलम्बिया को  2016 यूरो क्वालीफाईंग में साइप्रस और इजरायल पर जीत हासिल हुयी. पांचवे नंबर की बात करें तो ब्राजील है.


दोनों ही 3 रैंकिंग्स नीचे गिरे
वहीं नवें स्थान पर स्विट्जरलैंड तो दसवें स्थान पर स्पेन काबिज हुआ. इसके बाद फ्रांस 11वें और इटली 13 को तेरहवां स्थान हासिल हुआ. यूरोप की बड़ी टीम इटली और फ़्रांस दोनों ही 3 रैंकिंग्स नीचे गिरे है. जिससे अब यह दोनो ही देश टॉप 10 कंट्रीज की सूची से बाहर हो गयी है. वहीं स्विट्जरलैंड ने थोड़ी अपनी छलांग ऊपर उठायी और इसमें अपनी जगह बना ली है. इसके बाद भूटान की बात करें तो यह टीम सबसे आखिरी 209 नंबर थी तो यह अब थोड़ा सा ऊपर उठकर 163 नंबर पर पहुंच चुकी है. वहीं वेल्स ने 153 पॉइंट्स सुधार के साथ 22वे नंबर पर आ गई. जिससे साफ है कि वेल्स प्वांइट्स के मामले में सबसे हाईएस्ट छलांग लगायी है.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh