आजकल जितनी तेजी से गर्ल्‍स और ब्‍वॉयज के बीच रिलेशन मेनटेन हो रहे हैं उतनी ही तेजी से उनमें दरार के मामले भी सामने आ रहे हैं। जिन्होंने कभी एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाई होती है वे कब एक दूसरे को इग्‍नोर कर कहीं और सेट हो जाएं कुछ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि अब तक कई मामलों में ये बात सामने आ चुकी हैं ज्‍यादातर लड़कियां अपने रिश्‍ते को बचाने की कोशिश करती हैं। बावजूद इसके जब उनका ब्रेकअप होता है तो वे इन 5 आदतों को अपनी लाइफ का हिस्‍सा बनाने में पीछे नहीं रहती हैं....


रिश्ता जोड़ने की कोशिश: ब्रेकअप के बाद भी वह पूरा प्रयास करती हैं कि शायद उनका रिश्ता जुड़ जाए। तरह-तरह से उससे दोस्ती करने की कोशिश करती हैं। उसे नए नंबर से मिसकॉल मैसेज आदि करती हैं। कई बार अपने परमानेंट नंबर से कॉल करने के बाद यह कहकर काट देती हैं कि भूल से नंबर लग गया है।अकेलेपन से प्यार: रिश्ता टूटने का गम कई बार उन्हें अंदर से कमजोर कर देता है। जिसकी वजह से कई बार वह घर के किसी एक कोने में जाकर ऐसे ही बेतरतीब और अस्त-व्यस्त रहने लगती हैं। वे किसी से बात न करने में ही भलाई समझती हैं। उन्हें लगता है कि ये सारी दुनिया ऐसी ही है।शराब का सहारा:


कई बार लड़किया गम भुलाने का बहाना लेकर शराब पीने लगती हैं। इसके अलावा वे सहेलियों और कॉमन फ्रेंड्स के बीच एक्स के लिए बुरी बातें भी बोलने की आदत बना लेती हैं। अगर फ्रेंड्स उसके पहले ब्वॉयफ्रेंड की तारीफ आदि करने लगते हैं तो वे उनसे भी इरीटेट होने लगती हैं। दर्द भरा संगीत:

वे दुख और जुदाई वाले गानें सुनना और दुखभरी कविताएं लिखने की आदी हो जाती हैं। इसके अलावा पहले की फोटो और मैसेजेस को बार-बार निकालकर देखना भी उनकी आदत में शामिल हो जाता है। कई बार वे ब्रेकअप के बाद अपने सारे उपहार आदि भी फेंक देती हैं।पुराने की तुलना नए से: अगर ब्रेकअप के बाद कोई नया साथी नहीं मिलता है तो प्यार को खराब चीज बताने लगती हैं। हालांकि कई बार नए साथी का साथ पाकर वह गम से बाहर निकलने का प्रयास करती हैं। इसके अलावा वे अपने नए ब्वॉयफ्रेंड की तुलना पुराने से करके उसे बेहतर मानने जैसी हरकते करती हैं।

inextlive from Relationship Desk

Posted By: Shweta Mishra