आपने क्‍या कभी ऐसे घर के बारे में सुना है जिसे खरीदने पर एक नहीं बल्‍क‍ि दो देशों की नागर‍िकता म‍िलेगी। शायद आपका जवाब नहीं होगा और आपको लग रहा होगा क‍ि भला ऐसा कैसे हो सकता है। ऐसे में आप हैरान न हों। इस दुन‍िया में ऐसा अनोखा घर है। आइए जानें इस घर के बारे में...


शानदार घर बनाजी हां इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। अब इन दोनों देशों के बॉर्डर पर बने इस घर को ही ले लीजिए। वर्मांट (यूएस) और क्यूबैक (कनाडा) के  बॉर्डर पर एक शानदार घर बना है। 7 हजार स्क्वायर फुट में बना यह घर करीब 40 साल पुराना है। इस घर के मालिक ब्रेन और जॉन डुमौलिन हैं। इस घर की कीमत करीब 71 लाख रुपये है और यह देखने में काफी खूबसूरत है।

घर बेहद सुरक्षितसबसे खास बात तो यह है कि ये अनोखा घर बेहद सुरक्षित है। यहां पर चोरी आदि का डर बिल्कुल भी नहीं है। बॉर्डर पर होने की वजह से यहां पर 24 घंटे टाइट सिक्योरिटी रहती है। यहां पर हर वक्त जवान तैनात रहते हैं।Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra