आजकल पूरी दुनिया ब्लू व्हेल गेम और उसके खतरों से परेशान है। जब तक लोग इससे पीछा छुड़ा पाएं एक और खतरनाक गेम लोगों को डराने आ गया है। इस गेम का नाम है हॉट वॉटर चैलेंज। यह गेम मोबाइल पर नहीं रियल लाइफ में खेला जाता है।

अगस्त महीने में एक 11 साल की लड़की को गिरफ्तार कर लिया जाता है, क्योंकि उसने अपने फ्रेंड पर खौलता पानी फेंक दिया। फिर अचाकन एक लड़की की मौत हो जाती है क्योंकि उसे दोस्तों द्वारा खौलता पानी पीने का चैलेंज मिला था। यह दुनिया का एक और डरावना चीप थ्रिल गेम है जिसके मायाजाल में फंस कर तमाम बच्चे लोगों को ऐसा दर्द दे रहे हैं जिसे भुलाना बड़ा मुश्किल है।

 


ऑपेरशन रूम में डॉक्टर्स की लड़ाई में मर गया बच्चा, देखिए डॉक्टरों के वो 5 कांड जो OT के भीतर हुए


राज्य के शेरवुड पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि इस हॉट वाटर चैलेंज के चक्कर में निकोलस को गंभीर जख्म हो गए। इन घटनाओं के बाद से ये पुलिस अधिकारी बच्चों और पेरेंट्स को समझाने और बताने की कोशिश कर रहे हैं, कि इस हॉट वाटर चैलेंज के प्रति सचेत रहें। पुलिस डिपार्टमेंट बच्चों को काउंसिल करने की भी कोशिश कर रहा है ताकि वो इस खतरनाक चीप थ्रिलिंग गेम से दूर रहे। यह दोनों ही गेम साबित करते हैं कि दुनिया में अकेलेपन के शिकार लोग खासतौर पर बच्चे कैसे गेम्स के विचित्र मायाजाल में फंसकर खुद को और दूसरों को असहनीय तकलीफ दे जाते हैं Source

हम पत्तल को देहाती प्लेट बता रहे थे और ये जर्मनी वाले वही बेचकर झमाझम कमाई कर रहे हैं

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra